Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बीमार पत्नी से मिलने तिहाड़ जेल से घर पहुंचे मनीष सिसोदिया

हमें फॉलो करें बीमार पत्नी से मिलने तिहाड़ जेल से घर पहुंचे मनीष सिसोदिया
, शनिवार, 11 नवंबर 2023 (11:28 IST)
Manish Sisodiya news in hindi : दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अदालत से अनुमति मिलने के बाद अपनी बीमार पत्नी से मिलने तिहाड़ जेल से घर पहुंचे।
 
कथित शराब घोटाला मामले में सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्हें सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक छह घंटे के लिए अपनी पत्नी से मिलने की इजाजत दी गई है। सिसोदिया पुलिस वाहन से मथुरा रोड स्थित अपने आवास पर सुबह करीब 10 बजे पहुंचे। उनके साथ पुलिसकर्मी भी हैं।
 
इससे पहले, दिल्ली उच्च न्यायालय ने जून में भी सिसोदिया को अपनी पत्नी सीमा से मिलने की अनुमति दी थी, लेकिन वह उनसे मुलाकात नहीं कर सके थे, क्योंकि सीमा की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सिसोदिया की पत्नी ‘मल्टीपल स्केलेरोसिस’ से पीड़ित हैं।
 
अदालत ने सिसोदिया को पत्नी से मिलने की इजाजत देते हुए उन्हें मीडिया से बात न करने या किसी भी राजनीतिक गतिविधि में शामिल न होने का आदेश दिया है।

मनीष सिसोदिया की पत्नी को कौन सी बीमारी है? : मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा को मल्टीपल स्कलेरोसिस ऑटोइम्युन नामक बीमारी है। इस बीमारी में मरीज के शरीर की कार्यक्षमता प्रभावित होती है। उनको चलने और उठने बैठने में पेरशानी होती है। सीमा इसके लिए नियमित रूप से फिजियोथैरिपी और दवाएं लेती रहती हैं।
 
आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता सिसोदिया को फरवरी में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। इससे पहले, वह अरविंद केजरीवाल सरकार में उपमुख्यमंत्री थे। उनके पास कई अन्य विभाग भी थे। हाल में सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

MP चुनाव में ओल्ड पेंशन स्कीम ने बढाई भाजपा की चिंता, कर्मचारी संगठनों से मिले BJP के केंद्रीय नेता