Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नोटबंदी सही, तरीका गलत-मनमोहन

हमें फॉलो करें नोटबंदी सही, तरीका गलत-मनमोहन
नई दिल्ली , गुरुवार, 24 नवंबर 2016 (12:21 IST)
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानंमत्री डॉ. मनमोहनसिंह ने राज्यसभा में नोटबंदी पर बहस में हिस्सा लेते हुए केन्द्र की एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि नोटबंदी तो सही है, लेकिन जिस तरीके से इस लागू किया गया है वह गलत है। उल्लेखनीय है कि मनमोहन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर भी रह चुके हैं।
 
मनमोहन ने आशंका जताई की नोटबंदी से विकास दर 2 प्रतिशत तक गिर सकती है। नोटबंदी को सही तरीके से लागू करने में पीएमओ नाकाम रहा है। उन्होंने कहा कि इससे छोटे उद्योगों, किसानों और खेती को नुकसान पहुंचा है। नोटबंदी के चलते अब तक 60 से 65 लोगों की मौत हो चुकी है। 
 
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि करेंसी सिस्टम में लोगों का भरोसा कम हुआ है। लोग बैंकों से अपना पैसा नहीं निकाल पा रहे हैं। नोटबंदी से बदइंतजामी हुई है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई है। गरीबों के लिए 50 दिन भी पीड़ादायक है। गौरतलब है कि नोटबंदी को लागू करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने 50 दिन का समय मांगा है। 

मनमोहन ने कहा कि इसके कारण देश भर में जमकर 'संगठित' और 'कानूनी लूट मार' हुई तथा आम आदमी को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
 
उन्होंने कहा कि इस निर्णय के कारण आम आदमी को हो रही परेशानियों को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री को रचनात्मक और व्यवहारिक उपायों की घोषणा करनी चाहिए।
 
सिंह ने कहा," प्रधानमंत्री ने दलील दी है कि यह कदम काले धन पर अंकुश लगाने तथा आतंकवादियों को हो रही फंडिंग रोकने के लिए उठाया गया है । वह इससे असहमत नहीं हैं लेकिन इस निर्णय को लागू करने में सरकार ने भारी गलतियां की हैं और वह पूरी तरह विफल रही है। " इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संसद में गुरुवार का दिन...