Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 13 April 2025
webdunia

गोवा में नेतृत्व परिवर्तन नहीं करेगी भाजपा, कहा ठीक हैं मुख्यमंत्री पर्रिकर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Manohar Parrikar
, सोमवार, 17 सितम्बर 2018 (15:16 IST)
पणजी। भाजपा ने रविवार को गोवा में नेतृत्व परिवर्तन की संभावना खारिज की और दावा किया कि दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ठीक हैं।


भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पर्रिकर की अस्वस्थता के मद्देनजर तटवर्ती राज्य गोवा में राजनीतिक स्थिति का जायजा लेने के लिए पार्टी के तीन वरिष्ठ सदस्यों- बीएल संतोष, राम लाल और विनय पुराणिक को भेजा था। रामलाल ने यहां प्रदेश भाजपा नेताओं के साथ बैठक के बाद कहा कि आज जो भी चर्चा हुई उसके बारे में कल आपको जानकारी दी जाएगी।

सरकार के बारे में कोई मुद्दा नहीं है और किसी की ओर से नेतृत्व परिवर्तन की कोई मांग नहीं है। उन्होंने बैठक के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी, लेकिन गोवा भाजपा अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने कहा कि  राज्य में नेतृत्व परिवर्तन का कोई सवाल नहीं है क्योंकि पर्रिकर ठीक हैं।

उन्होंने कहा कि आज केंद्रीय पर्यवेक्षकों के साथ बैठक के दौरान हमने संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की। नेतृत्व का कोई मुद्दा नहीं है। पर्रिकर को अग्नाशय संबंधी बीमारी के इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है।

आईआईटी इंजीनियर से राजनेता बने 62 वर्षीय पर्रिकर दो क्षेत्रीय सहयोगियों गोवा फारवर्ड पार्टी और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी तथा तीन निर्दलियों के सहयोग से गोवा में सरकार चला रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली में एनजीटी को लगा सुप्रीम कोर्ट का झटका, इवन-ऑड पर लगी रोक