Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या जेल में है मनीष सिसोदिया को खतरा, आप को मनोज तिवारी का जवाब

हमें फॉलो करें क्या जेल में है मनीष सिसोदिया को खतरा, आप को मनोज तिवारी का जवाब
, गुरुवार, 9 मार्च 2023 (11:11 IST)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को तिहाड़ जेल में पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और आरोप लगाया कि उन्हें खूंखार अपराधियों के साथ रखा जा रहा है। भाजपा नेता मनोज तिवारी ने इसके जवाब में जबरदस्त पलटवार किया।
 
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि ऐसी धारणा बनाई जा रही है कि मनीष सिसोदिया को बीजेपी से खतरा है। मैं जेल अधिकारियों से मनीष सिसोदिया को सर्वोत्तम संभव सुरक्षा प्रदान करने की अपील करता हूं। उन्होंने सवाल किया कि क्या अरविंद केजरीवाल अपने रहस्यों का खुलासा करने से रोकने के लिए मनीष सिसोदिया को मारने की साजिश रच रहे हैं?
 
आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि मनीष सिसोदिया को जेल में ‘विपश्यना प्रकोष्ठ’ में रखने से इनकार कर दिया गया है। सिसोदियों को जेल के विपश्यना प्रकोष्ठ में रखने का अनुरोध किया गया था जिसकी मंजूरी अदालत ने दी थी। इसके बावजूद उन्हें जेल संख्या एक में अपराधियों के साथ रखा जा रहा है। केंद्र को इसका जवाब देना चाहिए।
 
वरिष्ठ आप नेता संजय सिंह ने भाजपा और केंद्र पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वे सीबीआई तथा ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं। सिंह ने भी आरोप लगाया कि सिसोदिया को जेल में खूंखार अपराधियों के साथ रखा गया है और पार्टी नेताओं को उनकी सुरक्षा की चिंता है।
 
आप के वरिष्ठ नेता दिलीप पांडेय ने भी दावा किया कि अदालत के आदेश की अवहेलना की गई है और सिसोदिया को तिहाड़ जेल में खतरनाक रिकॉर्ड वाले अपराधियों के साथ रखा गया है। उन पर उन कागजों पर दस्तखत करने का दबाव भी बनाया जा रहा है जहां उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए हैं।’
 
आप के आरोपों को खारिज करते हुए दिल्ली कारावास अधिकारियों ने कहा कि सिसोदिया को तिहाड़ की केंद्रीय जेल संख्या 1 के एक वार्ड में रखा गया है जहां कम से कम कैदी हैं और कोई खूंखार अपराधी नहीं है। मनीष सिसोदिया की सुरक्षा को दिमाग में रखते हुए उन्हें एक अलग वार्ड में रखा गया है। वार्ड में बहुत कम कैदी हैं जो कुख्यात अपराधी नहीं हैं और उनका जेल में अच्छा आचरण है।
 
सीबीआई ने दिल्ली में आबकारी नीति घोटाले के मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। इस समय वह न्यायिक हिरासत में हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओडिशा के पारादीप में पकड़ा जासूसी कबतूर, पैर में लगा था कैमरा