Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मानसरोवर यात्रा के मुद्दे पर भारत के साथ संपर्क में है चीन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mansarovar Yatra
, सोमवार, 26 जून 2017 (16:06 IST)
बीजिंग। चीन ने सोमवार को कहा कि सिक्किम में नाथू ला दर्रे के जरिए कैलाश मानसरोवर यात्रा को जारी रखने के मुद्दे पर वह भारत के साथ संपर्क में है। कुछ दिन पहले चीन ने तिब्बत में भूस्खलन और बारिश के चलते सड़कों के क्षतिग्रस्त होने के मद्देनजर श्रद्धालुओं को वहां प्रवेश देने से इंकार कर दिया था।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग सुहांग ने कहा कि जहां तक मेरी जानकारी है, दोनों सरकारें इस मुद्दे पर संपर्क में हैं। चीन ने कुछ दिन पहले नाथू ला दर्रे के रास्ते कैलाश मानसरोवर यात्रा पर निकले 50 भारतीय श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को प्रवेश देने से इंकार कर दिया था।

इन श्रद्धालुओं को भारत-चीन सीमा पर चीन के अधिकारियों ने रोक दिया था। श्रद्धालुओं को 19 जून को चीन के इलाके में प्रवेश करना था लेकिन खराब मौसम के कारण यह हो न सका और उन्हें आधार शिविर में ही रुकना पड़ा। 23 जून को सड़कों को पहुंचे नुकसान को देखते हुए चीन ने उन्हें प्रवेश देने से इंकार कर दिया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा कि नाथू ला दर्रे के जरिए यात्रा में श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और भारत इस मुद्दे को चीन के समक्ष उठा रहा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के खिलाफ जनमत संग्रह का तीर चलाया