नई दिल्ली। मानसून अब धीरे-धीरे पूरे देश में फेल रहा है। शनिवार को यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बिहार पहुंच गया। इस वजह से राज्य के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है। इससे दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में बारिश की संभावना है।
दिल्ली में 4 दिन तक बारिश की संभावना : दूसरी ओर बीते दो महीने से गर्मी से तप रही दिल्ली और उससे सटे इलाकों में आज यानी रविवार से बुधवार तक बारिश होने का अनुमान है। इससे अधिकतम तापमान लगभग 34 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।
बिहार में आज भी बारिश : मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कहा गया है कि रविवार को पटना के आसमान में बादल छाये रहने की संभावना है जबकि गया, भागलपुर और पूर्णिया में भी आसमान में बादल छाये रहने तथा गरज के साथ बारिश हो सकती है।
मानसून मध्यप्रदेश के करीब : बंगाल की खाड़ी से उठा मानसून अब मध्यप्रदेश के करीब पहुंच चुका है। मध्यप्रदेश में यह सबसे पहले शहडोल और जबलपुर संभाग में प्रवेश करेगा और आगामी चार दिनों में इंदौर पहुंच जाएगा।
पंजाब और उत्तराखंड में भी बारिश के आसार : रविवार को पंजाब के ज्यादातर जिलों में बादल छाए रहेंगे। कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ हलकी बारिश भी होने का अनुमान है। उत्तराखंड के नैनीताल और चम्पावत जिलों में आज तेज बारिश हो सकती है।