Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Lockdown के चलते विनिर्माण गतिविधियां अप्रैल में रिकॉर्ड निचले स्तर पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Lockdown के चलते विनिर्माण गतिविधियां अप्रैल में रिकॉर्ड निचले स्तर पर
, सोमवार, 4 मई 2020 (12:50 IST)
नई दिल्ली। देशव्यापी लॉकडाउन (बंद) के चलते अप्रैल में घरेलू विनिर्माण गतिविधियां रिकॉर्ड निचले स्तर पर रहीं। सोमवार को जारी एक मासिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार कंपनियों में बड़े पैमाने पर छंटनी देखी गई और नए ऑर्डर भी डूब गए। आईएचएस मार्केट इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स सूचकांक (पीएमआई विनिर्माण) अप्रैल में गिरकर 27.4 अंक रह गया, यह मार्च में 51.8 अंक था।
 
कंपनियों के खरीदALSO READ: Lockdown 3.0 : राहतभरा रहेगा लॉकडाउन का तीसरा चरण, जानिए छूट और पाबंदी प्रबंधकों के बीच पिछले 15 साल से किए जा रहे इस सर्वेक्षण के इतिहास में यह कारोबारी गतिविधियों में सबसे तेज गिरावट को दर्शाता है जबकि पिछले 32 महीनों से विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियों में लगातार तेजी का रुख बरकरार बना हुआ था। पीएमआई का 50 अंक से ऊपर रहना कारोबारी गतिविधियों में विस्तार जबकि उसके नीचे रहना गतिविधियों के कमजोर पड़ने को दर्शाता है।

रिपोर्ट के अनुसार लॉकडाउन की वजह से बड़े पैमाने पर उद्योग बंद रहे। इसके चलते विनिर्माण गतिविधियों पर अप्रैल में प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। पिछले ढाई साल में नए ऑर्डरों में पहली बार गिरावट रही। यह पिछले 15 साल में आई सबसे तेज गिरावट है।
 
आईएसएस मार्केट से जुड़े अर्थशास्त्री इलियट केर के मुताबिक मार्च में विनिर्माण गतिविधियां अपेक्षाकृत निष्प्रभावी बनी रहीं, लेकिन अप्रैल में क्षेत्र पर कोरोना वायरस संकट का असर साफ देखा गया। विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों के चलते कारखाने अस्थायी तौर पर बंद रहे। इससे उत्पादन का स्तर इतने नीचे चला गया।
 
निर्यात ऑर्डरों में अक्टूबर 2017 के बाद पहली बार गिरावट मार्च में देखी गई, जो अप्रैल में और तेज गति से गिरी। कंपनियों की मांग गिरने से अप्रैल में विनिर्माण क्षेत्र में नौकरियों में भी कटौती देखी गई। कारखाने बंद रहने के चलते कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की संख्या में भारी कटौती की, जो सर्वेक्षण के इतिहास में रोजगार में आई सबसे तेज गिरावट है, हालांकि रिपोर्ट में सालभर के लिए मांग में सुधार का परिदृश्य रखा गया है। कोरोना वायरस संकट से उबरने के बाद में बाजार में मांग ठीक होने की उम्मीद जताई गई है।
 
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 42,533 हो चुकी है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1,373 को छू गया है। सरकार ने लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

JIO में फेसबुक के बाद सिल्वर लेक का 5,656 करोड़ रुपए का निवेश