Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मरीन लातोरे मामले की सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

हमें फॉलो करें मरीन लातोरे मामले की सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
, गुरुवार, 8 सितम्बर 2016 (17:07 IST)
नई दिल्ली। इटली ने अपने मरीन मासिमिलियानो लातोरे की जमानत शर्तों में बदलाव करने के लिए गुरुवार को उच्चतम न्यायालय में फिर से अपील की ताकि लातोरे अंतरराष्ट्रीय न्यायाधिकरण द्वारा इस बारे में फैसला किए जाने तक इटली में ही रह सके कि भारतीय मछुआरों को मार डालने के मामले में उसके खिलाफ सुनवाई करने का अधिकार कौन से देश को है।
 
इस अपील पर उच्चतम न्यायालय 20 सितंबर को सुनवाई करने पर सहमत हो गया। अपील में लातोरे ने अपनी जमानत के लिए वही शर्तें लागू करने का अनुरोध किया है, जो उसके सहयोगी मरीन एवं केरल के तट पर वर्ष 2012 में 2 मछुआरों को मार डालने के सह आरोपी सल्वातोरे गिरोने पर लगाई गई हैं।
 
न्यायमूर्ति एआर दवे और न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव की पीठ ने लातोरे की ओर से इटली द्वारा दायर अपील पर सुनवाई करने का फैसला किया। इससे पहले केटीएस तुलसी सहित कुछ वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने मामले का उल्लेख करते हुए इस आधार पर तत्काल सुनवाई की मांग की कि मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा पूर्व में दिया गया आदेश इस साल 30 सितंबर तक ही वैध है।
 
अपील में कहा गया है कि चीफ मास्टर सार्जेंट मासिमिलियानो लातोरे की जमानत शर्तों को बदलकर वैसा ही किया जाए, जैसा कि इस साल 26 मई को इसी न्यायालय के आदेश द्वारा सार्जेंट मेजर सल्वातोर गिरोने के लिए किया गया था ताकि लातोरे तब तक इटली में रह सके जब तक कि एनेक्स अष्टम आर्ब्रिटाल ट्रिब्यूनल मामले की गुणवत्ता के आधार पर यह फैसला नहीं कर लेता कि एनरिका लेक्सी पोत संबंधी घटना को लेकर भारत उसके (लातोरे के) संबंध में अपने अधिकार क्षेत्र का उपयोग कर सकता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सात अक्टूबर से भारत में मिलेगा i-phone7