पहली बार राष्ट्रपति भवन में गूंजेगी शहनाई, जानिए कौन हैं दूल्हा और दुल्हन?
राष्ट्रपति भवन का मदर टेरेसा कॉम्पलेक्स आज पहली बार एक एतिहासिक शादी का गवाह बनेगा।
Marriage in rashtrapati bhavan : राष्ट्रपति भवन का मदर टेरेसा कॉम्पलेक्स आज पहली बार एक एतिहासिक शादी का गवाह बनेगा। यहां सीआरपीएफ अधिकारी पूनम गुप्ता शादी के बंधन में बंधने वाली है। शादी में कुल 94 मेहमानों के शामिल होने की संभावना है। राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास में हो रही इस शादी की चर्चा पूरे देश में हो रही है। सभी दूल्हा और दुल्हन के साथ ही यह भी जानना चाहते हैं कि उन्हें इस प्रतिष्ठित इमारत में शादी की अनुमति कैसे मिल गई?
दुल्हा-दुल्हन CRPF में अधिकारी : पूनम गुप्ता सीआरपीएफ की सहायक महिला कमांडो हैं और अभी वो राष्ट्रपति भवन में पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) के पद पर तैनात हैं। 74वें गणतंत्र दिवस परेड में उन्होंने महिला दल का नेतृत्व किया था। पूनम की शादी अवनाश कुमार तिवारी के साथ हो रही है।
मध्य प्रदेश के शिवपुरी की रहने वाली पूनम हमेशा से ही पढ़ाई में काफी अव्वल रही हैं। इंग्लिश लिटरेचर में मास्टर डिग्री लेने के बाद उन्होंने ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी से बी.एड किया। 2018 में उन्होंने यूपीएससी सीएपीएफ में 81वीं रैंक हासिल की थी।
दूल्हा अवनीश देवरिया के भाटपार रानी क्षेत्र का रहने वाला है। वो सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट हैं और जम्मू कश्मीर में पदस्थ हैं। अवनीश के पिता अनिल दार्जिंलिंग में एक चाय कारखाना में महाप्रबंधक पद पर कार्यरत हैं।
कैसे मिली राष्ट्रपति भवन में शादी की इजाजत : देश के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास राष्ट्रपति भवन में पूनम गुप्ता का विवाह होने वाला है। ये पहला मौका है जब राष्ट्रपति भवन में किसी की शादी होगी। इस शादी में परिवार के सिर्फ करीबी लोग ही शामिल होंगे। बताया जाता है कि पूनम गुप्ता ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सामने राष्ट्रपति भवन में शादी करने की इच्छा जताई थी और उनसे अनुरोध किया था। राष्ट्रपति ने पूनम गुप्ता के प्रोफेशनिलज्म, देश की सेवा के प्रति समर्पण को देखकर उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया।
edited by : Nrapendra Gupta