Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुंबई एयरपोर्ट पर उमड़ी बेरोजगारों की भीड़, भगदड़ जैसी स्थिति

हमें फॉलो करें mumbai crowd of job seekers

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 17 जुलाई 2024 (13:11 IST)
  • लोडर की नौकरी के लिए पहुंचे हजारों आवेदक
  • हवाई अड्डे के पास भगदड़ जैसे हालात
  • पुलिस ने जल्द ही स्थिति नियंत्रित कर ली 
mumbai news in hindi : मुंबई हवाई अड्डे में लोडर पद के लिए आवेदन देने हजारों की संख्या में उम्मीदवारों के पहुंचने से हवाई अड्डे के पास भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए। हालांकि पुलिस ने जल्द ही स्थिति नियंत्रित कर ली।
 
सहार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना मंगलवार की सुबह की है और जल्द ही स्थिति पर काबू पा लिया गया।
 
उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे पर लोडर के पद के लिए रिक्ति के बारे में पता चलने पर नौकरी पाने के इच्छुक लोग अपने आवेदन और दस्तावेज लेकर सहार कार्गो कॉम्प्लेक्स के पास गेट नंबर 5 पर इकट्ठा हुए। स्थिति नियंत्रण से बाहर होने पर आवेदकों से बायोडाटा, आवेदन पत्र और अन्य दस्तावेज जमा कराकर जाने के लिए कहा गया।
 
अधिकारी ने बताया कि बाद में हवाई अड्डे के अधिकारियों ने 200 आवेदकों को साक्षात्कार के लिए बुलाने का फैसला किया। ये सभी नए आवेदक हैं और अधिकतर ने हाल ही में 12वीं कक्षा पास की है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्‍ट्र से फैला आंध्रप्रदेश, गुजरात, राजस्थान में पसर रहा Chandipura Virus, 48 घंटे में हो जाती है बच्‍चों की मौत