Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सेल्फी के चक्कर में सबसे ज्यादा मारे जाते हैं भारतीय!

Advertiesment
हमें फॉलो करें India
नई दिल्ली , गुरुवार, 6 अप्रैल 2017 (12:39 IST)
नई दिल्ली। युवाओं में स्मार्टफोन और सेल्फी का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। इस चक्कर में वे अकसर नई स्टाइल में सेल्फी लेने के लिए लालायित नजर आते हैं। हालांकि इस चक्कर में उन्हें जान से हाथ भी धोना पड़ता है। 
 
अमेरिका की कार्नेजी मेलॉन यूनिवर्सिटी, दिल्ली के इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और तिरुचिरापल्ली स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा किए गए एक शोध के अनुसार सेल्फी के चक्कर में सर्वाधिक मौतें भारत में ही होती है। 
 
इस शोध में उन 20 देशों को शामिल किया गया है, जहां सेल्फी का चलन सर्वाधिक है। भारत में सेल्फी की वजह से मार्च 2014 से सितंबर 2016 के बीच सर्वाधिक 76 लोगों की जान गई। इसके बाद पाकिस्तान और अमेरिका का नंबर आता है। यहां इस वजह से क्रमश: 9 और 8 लोगों की मौत सेल्फी की वजह से हुई। 
 
इस रिपोर्ट से साफ पता चलता है कि सेल्फी को लेकर जो दिवानगी भारत में देखी जा रही है वह दुनिया के किसी भी देश में नहीं है। यहां का युवा इसके लिए जोखिम उठाने से भी नहीं चुकता। चाहे उस की जान ही क्यों न चली जाए। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जंगलों में मिली 'मोगली गर्ल' इंसानों को देख डर जाती है