Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

योगी सरकार मेरी हत्या करवाना चाहती है : मायावती

हमें फॉलो करें योगी सरकार मेरी हत्या करवाना चाहती है : मायावती

अवनीश कुमार

, शनिवार, 24 मार्च 2018 (16:39 IST)
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने मॉल एवेन्यू स्थित आवास पर प्रेसवार्ता कर भारतीय जनता पार्टी पर करारा हमला किया। प्रेसवार्ता में मायावती ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने ने कहा कि अभी भी भाजपा गलत काम करने से बाज नहीं आई है। राज्यसभा चुनाव में धनबल के जरिए चुनाव को रोकने के लिए हमारी पार्टी ने सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा। अगर उपचुनाव की बात करें तो चूंकि बसपा उपचुनाव नही लड़ती है, इसलिए हम लोगों ने सपा को समर्थन दिया। हमारी धमाकेदार जीत हुई। इस हार के बावजूद भाजपा अपनी आदत से बाज नही आई।

उसने राज्यसभा चुनाव में बसपा उम्मीदवार को हराने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया। हमारी पार्टी की प्रतिक्रिया यह है कि प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी ने सरकारी आतंक के जरिए एक धन्नासेठ को चुनाव जिताया। मायावती ने कहा कि जिन लोगों ने सरकारी आतंक का सामना किया, उनको मैं बधाई देती हूं। इसके बावजूद हमें भाजपा से ज्यादा वोट मिला। हमारे एक विधायक ने क्रॉस वोटिंग की जिसे हमने निलंबित कर दिया है। भाजपा के सहयोगी विधायक कैलाशनाथ सोनकर ने अपनी अंतरात्मा की आवाज़ सुनकर हमारे प्रत्याशी को समर्थन दिया।

मैं कैलाश नाथ सोनकर के साथ हूं। अब यदि उन्हें परेशान किया गया तो हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे। सपा के साथ हमारे गठबंधन से भाजपा डरी हुई है। भाजपा को खुश होने की आवश्यकता नहीं है। हमारा गठबंधन टूटने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि अब हम किसी उपचुनाव में हिस्सा नही लेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को मैंने आगाह किया है कि भाजपा सपा-बसपा गठबंधन को तोड़ने की हर तरह साजिश कर रही है और 2 जून 1995 की याद भाजपा दिला रही है, पर 25 अगस्त 2003 को मुझे क्यों सरकार से इस्तीफा देना पड़ा था। भाजपा यह भूल गई कि जब गेस्ट हाउस कांड के समय अखिलेश यादव राजनीति में नहीं थे, उन्हें इसके लिए दोषी नही ठहराया जा सकता। मैं भाजपा से पूछती हूं कि उस समय के एसएसपी को उसने डीजीपी क्यों बना रखा है।

डीजीपी बनाकर भाजपा का इरादा मेरी हत्या करने की साजिश कर रही है ताकि बसपा के मूवमेंट को रोक जा सके। ये लोग नहीं चाहते कि दलित व पिछड़े एक हों। भाजपा को ओछी राजनीति से बाज आना चाहिए और रही बात राजा भैया की तो आपको बता दे कि भाजपा ने ही राजा भैया को कुंडा का गुंडा घोषित किया था, जिसे मैंने लाइन पर लाकर खड़ा किया था और उसने सपा का साथ देने की बात कही है और बिलकुल गलत है। राजा भैया ने तो अखिलेश यादव को भी धोखा दिया है, इसलिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सचेत होकर कुंडा के गुंडा कहे जाने वाले राजा भैया पर भरोसा करना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए मजबूती से लड़ेगी। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि कांग्रेस के सभी 7 विधायकों ने बड़े ही ईमानदारी से हमारी पार्टी के प्रत्याशी को वोट दिया। सपा के समर्थन का आभार व्यक्त करने के साथ ही उन्होंने कहा कि रालोद के विधायक ने सत्तापक्ष के इशारे पर वोट खारिज करवाया। इस मामले में हम पुनर्विचार करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब डाकघर आएगा आपके द्वार