Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मायावती बोलीं- चालाकी न दिखाए मोदी सरकार...

हमें फॉलो करें मायावती बोलीं- चालाकी न दिखाए मोदी सरकार...
, मंगलवार, 24 जनवरी 2017 (20:09 IST)
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने केन्द्र सरकार को उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के लिए बजट में कोई विशेष घोषणा नहीं करने के चुनाव आयोग के निर्देश का स्वागत करते हुए मंगलवार को कहा कि आयोग के निर्देश का पालन करने में केन्द्र कोई चालाकी ना दिखाए, बल्कि ईमानदारी से उसका पालन करे।
मायावती ने एक बयान में कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह इस निर्देश का पालन करने में कोई चालाकी ना दिखाए तथा उस निर्देश का ईमानदारीपूर्वक पालन करके उन राज्यों (जहां विधानसभा चुनाव हैं) के चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश ना करे। 
 
उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब सहित पांच विधानसभा चुनाव के दौरान केन्द्रीय बजट का पेश होना एक नई परंपरा है, जिससे इन राज्यों में चुनाव की स्वतंत्रता और निष्पक्षता प्रभावित हो सकती है। 
 
मायावती ने कहा कि ऐसे में चुनाव आयोग का यह निर्देश स्वागत योग्य है कि बजट में इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि चुनावी राज्यों से संबंधित सरकारी योजनाओं की उपलब्धियों का उल्लेख ना हो। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया