Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विफल होने पर प्रधानमंत्री जाते हैं मंदिर : मायावती

Advertiesment
हमें फॉलो करें विफल होने पर प्रधानमंत्री जाते हैं मंदिर : मायावती
लखनऊ , गुरुवार, 4 मई 2017 (20:29 IST)
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि जब भी भाजपा व मोदी सरकार विफल होती हुई नजर आती है तब प्रधानमंत्री व भाजपा का शीर्ष नेतृत्व आम जनता का ध्यान उस विफलता की तरफ से बांटने के लिए भगवान के दर्शन व मंदिरों के चक्कर काटने शुरू कर देते हैं।
 
हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ के राजनीतिक हालात का जायजा लेने के बाद बैठक को सम्बोधित करते हुए मायावती ने गुरुवार को कहा कि केंद्र व भाजपा शासित राज्यों द्वारा ‘भगवा तुष्टिकरण’ की नीति पर चलकर इससे जुड़े आपराधिक तत्वों को हर स्तर पर व हर प्रकार का गलत संरक्षण दिया जा रहा है जिससे देश में एक प्रकार से अव्यवस्था जैसा माहौल हो गया है।
 
उन्होंने कहा कि जब भी भाजपा व मोदी सरकार जनहित, जनकल्याण व देशहित के मामलों में विफल होती हुई नजर आती है तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा का शीर्ष नेतृत्व जनता का ध्यान विफलता की तरफ से बांटने के लिए भगवान के दर्शन व मंदिरों के चक्कर काटने शुरू कर देते हैं, जैसा कि भाजपा के नेताओं द्वारा धर्म का चुनावी लाभ के लिए इस्तेमाल पहले लगातार किया जाता रहा है।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब राज्य को हालांकि भाजपा व अकाली दल की गठबंधन सरकार से मुक्ति मिल गई है, परंतु हरियाणा में भाजपा का कट्टरवाद व संकीर्ण राष्ट्रवाद प्रदेश को लगातार पीछे ढकेलता जा रहा है। संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों की भाषा अनुकूल नहीं है जिससे अनेक गलत कारणों से हरियाणा की भाजपा सरकार सुर्खियों में रहती है। वहां दलितों के साथ भी राज्य सरकार का रवैया न्यायपूर्ण व सहानुभूति का नहीं होने कारण उन वर्गों का शोषण व अन्याय पहले की तरह ही लगातार जारी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत के ब्रांड एम्बेसेडर हैं मोदी, पतंजलि के नहीं : रामदेव