Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नसीमुद्दीन पर मायावती का पलटवार

हमें फॉलो करें नसीमुद्दीन पर मायावती का पलटवार
लखनऊ , गुरुवार, 11 मई 2017 (21:32 IST)
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित नेता नसीमुददीन सिद्दीकी को ‘टेपिंग ब्लैकमेलर’ बताते हुए पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि उन्होंने पार्टी की सदस्यता अभियान में जमा हुआ करीब पचास फीसदी धन पार्टी कोष में जमा नहीं किया इसलिए उन्हें पार्टी से निकाला गया।
 
मायावती ने नसीमुद्दीन को एक आधारहीन नेता बताते हुए कहा कि वह ऐसे ही फोन टैप कर पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से पैसे वसूल करते थे। वह पार्टी में अच्छे और काबिल मुसलमान नेताओं को आने ही नहीं देना चाहते थे।
 
मायावती ने पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को ईमानदार और स्वच्छ छवि वाला नेता बताया। नसीमुद्दीन सिद्दीकी द्वारा प्रेस वार्ता में मायावती पर लगाये गये आरोपों के बाद शाम को बसपा सुप्रीमो ने मीडिया को बुलाया।
 
उत्तरप्रदेश के 2017 विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के लिये एक बार फिर ईवीएम को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा, नसीमुद्दीन को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मुस्लिम बहुल सीटों पर मुसलमानों को पार्टी से जोड़ने की जिम्मेदारी काफी समय पहले दी गई थी। जब नोटबंदी हुई तो चुनाव लड़ने के लिए अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने और उनसे सदस्यता शुल्क लेने का काम सभी पार्टी नेताओं को दिया गया था, क्योंकि बसपा सदस्यों के चंदे के सहारे ही चुनाव लड़ती है। वह किसी भी उद्योगपति या धन्नासेठों से पैसा नहीं लेती है। 
 
उन्होंने कहा कि सभी पार्टी नेताओं ने सदस्यता की रसीदें पैसे के साथ पार्टी कार्यालय में जमा करा दी, लेकिन नसीमुद्दीन ने केवल पचास प्रतिशत पैसा ही जमा करवाया। उनसे बार-बार पैसा जमा करवाने को कहा गया लेकिन वे आनकानी करते रहे। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंडोनेशिया और ऑस्ट्रेलियन ओपन में सिंधू-साइना संभालेंगी चुनौती