Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

परशुराम की प्रतिमा लगाने के ऐलान से अखाड़ा परिषद नाराज, बोला- सनातन धर्म को कमजोर करने की साजिश

Advertiesment
हमें फॉलो करें परशुराम की प्रतिमा लगाने के ऐलान से अखाड़ा परिषद नाराज, बोला- सनातन धर्म को कमजोर करने की साजिश
, सोमवार, 10 अगस्त 2020 (13:08 IST)
प्रयागराज। अयोध्या में राममंदिर के भूमिपूजन के बाद महर्षि परशुराम की विशाल प्रतिमा लगाए जाने को लेकर हो रही सियासत पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने सोमवार को कड़ी नाराजगी जताई।
 
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने एक बयान जारी कर देवी-देवताओं, ऋषि-मुनियों और अवतारी महापुरुषों को जातियों में बांटे जाने को गलत करार दिया और कहा कि यह सनातन धर्म और हिन्दू समाज को कमजोर करने की साजिश है।
 
उन्होंने कहा कि हमारे जो भी देवी-देवता हुए हैं वे सभी के आराध्य हैं, इसलिए उन्हें जातियों में बांटकर देखना कतई उचित नहीं है। 
 
महंत नरेंद्र गिरि ने किसी राजनीतिक दल का नाम लिए बगैर कहा है कि जहां तक बात महर्षि परशुराम की है तो वे भी भगवान विष्णु के ही अवतार हैं। लोग समाज को तोड़ने वाली ताकतों के बहकावे में कतई न आएं और देश तथा समाज को बांटने वाली ताकतों का सभी एकजुट होकर विरोध करें ताकि सनातन परंपरा की एकता और अखंडता बनी रहे।
webdunia
उन्होंने कहा कि अखाड़ा परिषद सनातन समाज को बांटने वाली ताकतों का पुरजोर विरोध करेगा और समाज में एक अभियान भी चलाएगा ताकि लोगों को ऐसी विघटनकारी ताकतों के प्रति सचेत किया जा सके।
 
महंत नरेन्द्र गिरी ने कहा कि 500 वर्षों के बाद अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है। इस फैसले से देश ही नहीं, पूरे विश्व के सनातन धर्मावलम्बियों में उत्साह है।
 
उन्होंने कहा कि लेकिन ऐसा लग रहा है कि कुछ लोगों को यह उपलब्धि रास नहीं आ रही है जिसके चलते वे हिन्दू देवी-देवताओं और ऋषियों-मुनियों को जाति में बांटकर सियासी रोटियां सेंकने का सपना देख रहे हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Fact Check: क्या राम मंदिर के जल्द निर्माण के लिए PM मोदी ने CM योगी को भेजे 50 करोड़ रुपए? जानिए सच...