नई दिल्ली। दिल्ली के नगर निगम (एमसीडी) चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) की करारी हार के बाद नेताओं के इस्तीफे का तेजी से दौरा जारी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक सलाहकार और दिल्ली प्रभारी अशीष तलवार के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब प्रभारी संजय सिंह ने अपने पदों से इस्तीफ दे दिया है।
पंजाब के सह प्रभारी दुर्गेश पाठक ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सिंह ने कहा कि मैंने अपना इस्तीफा केजरीवाल को सौंप दिया है। उधर, केजरीवाल ने दिल्ली एमसीडी चुनावों में पार्टी की करारी हार पर मंथन करने के लिए अपने सरकारी निवास पर दिल्ली के विधायकों की बैठक बुलाई।
गौरतलब है कि एमसीडी के बुधवार को आए नतीजों में आप की करारी हार हुई थी। इसके बाद पार्टी में तालमेल को लेकर कई नेताओं ने सवाल खड़े किए थे। चांदनी चौक के विधायक अलका लांबा ने भी इस्तीफा देने की पेशकश की है। दिल्ली आप के संयोजक दिलीप पांडे ने भी इस्तीफा दिया था, जिसे तुरंत स्वीकार कर लिया गया।
जाने-माने समाजसेवी अन्ना हजारे और मयंक गांधी ने भी एमसीडी चुनावों में आप की हार को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा था। जनकपुरी से विधायक राजेश ऋषि ने पार्टी के शीर्ष नेताओं की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए संगठन में मंथन की की जरूरत बताई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने काम किया, लेकिन तालमेल की कमी रही। संगठन और विधायकों के बीच तालमेल की कमी थी। एमसीडी चुनावों में ऋषि ने ईवीएम के सवाल पर कन्नी काटते हुए हार के लिए शीर्ष नेतृत्वों को जिम्मेदार ठहराया है। (एजेंसियां)