बाहुबली (Bahubali) स्टार प्रभास की एक फिल्म आ रही है 'सालार' (Salaar)। सितंबर में रिलीज होने वाली इस फिल्म की काफी चर्चा है। न सिर्फ प्रभास के फैन बल्कि अन्य लोग भी बड़ी संख्या में सालार शब्द का अर्थ भी गूगल पर ढूंढ रहे हैं।
दरअसल, सालार मूलत: फारसी शब्द है। इस शब्द का उर्दू में भी प्रयोग होता है। इसका अर्थ नायक, लीडर, मुखिया, प्रमुख, अध्यक्ष, मार्गदर्शक आदि होता है। एक शब्द होता सिपहसालार इसका अर्थ सेनानायक या सेनापति होता है। इससे मिलते जुलते शब्द सालार-ए-क़ौम (देश का नेता, किसी जाति विशेष का नेता) और सालार ए जंग (प्रधान सेनापति, योद्धा) भी हैं।
'सालार' का फिल्मी कनेक्शन : बताया जा रहा है कि प्रभास का इस फिल्म में रोल भी कुछ ऐसा ही है। कहानी के अनुसार वह अपने लोगों का रक्षक है। उनकी रक्षा के लिए वह योद्धा और लीडर कर तरह खड़ा रहता है।