- विनय कुशवाहा
मीरा कुमार, यूपीए की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के रूप में घोषित किया गया है। 28 जून को मीरा कुमार ने राष्ट्रपति के चुनाव के लिए लोकसभा में पर्चा दाखिल किया। पर्चा दाखिल के बाद ट्विटर पर #meirakumar4president नाम से एक अभियान चल रहा है।
इस अभियान से बहुत से लोग जुड़े। मीरा कुमार एक साफ छवि वाली नेता हैं। मीरा कुमार पांच बार लोकसभा सदस्य तथा यूपीए सरकार में 2004-09 तक मंत्री रह चुकी हैं। कांग्रेस ने ट्विटर पर इस अभियान को आगे बढ़ाया है।
जब यूपीए ने मीरा कुमार को अपना राष्ट्रपति का उम्मीदवार घोषित किया था, तो सुषमा स्वराज ने एक ट्वीट किया और एक वीडियो लिंक भी शेयर की। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मीरा कुमार कैसे विपक्ष की नेता से व्यवहार करती है। इस ट्वीट को 10.3 हजार बार लाइक किया गया, लगभग 6 हजार बार रिट्वीट किया गया और लगभग 1 हजार बार शेयर किया गया। एक अन्य ट्वीट में सुषमा लिखती है कि कैसे लोकसभा स्पीकर उन्हें 6 मिनिट की स्पीच में 60 बार टोकती है।
वही इंडियन नेशनल कांग्रेस ने सुषमा स्वराज को जबाव देते हुए ट्वीट किया कि सुषमा जी शायद आपकी स्मृति थोड़ी कमजोर हो गई है और सुषमा स्वराज के द्वारा लोकसभा में मीरा कुमार की तारीफ वाला वीडियो पोस्ट किया। इस ट्वीट को लगभग 2 हजार बार लाइक और लगभग एक हजार बार रिट्वीट किया गया।
सबसे प्रभावित करने वाली बात तो यह है कि मीरा कुमार ने 26 जून को ट्विटर ज्वाइन किया। इन सबसे से अलग राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के बाद चुनाव के बारे में ट्वीट करके इसे 'वैचारिक लड़ाई' करार दिया।