Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

PM मोदी का अमेरिका दौरा, सुर्खियां बना 10 साल पुराना किस्‍सा, बराक ओबामा हो गए थे भावुक

Advertiesment
हमें फॉलो करें Meeting of Prime Minister Narendra Modi and Barack Obama made headlines

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 21 सितम्बर 2024 (19:53 IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री की वाकपटुता से हर कोई वाकिफ है। भारत के राजदूत और पूर्व विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने पीएम मोदी से जुड़ा 10 वर्ष पुराना एक किस्सा साझा किया है, जब वे अमेरिका दौरे पर थे। इस दौरान बराक ओबामा ने मोदी से उनके परिवार के बारे में बात की थी, तब प्रधानमंत्री का सहजतापूर्ण जवाब सुन ओबामा भावुक हो गए थे...

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे पर बात करते हुए अमेरिका में भारत के राजदूत और पूर्व विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात से जुड़ा 10 साल पुराना एक किस्सा साझा किया है, जो कि सुर्खियां बटोर रहा है।

दोनों की मुलाकात को लेकर विनय क्वात्रा ने बताया कि किस तरह से प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सहजता से पूर्व राष्ट्रपति ओबामा को भी अपना मुरीद बना लिया था। क्वात्रा ने एक घटना को याद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जब ओबामा की लिमोजिन कार में मार्टिन लूथर किंग स्मारक जा रहे थे।

इस दौरान ओबामा ने मोदी से उनके परिवार के बारे में बात की और पूछा कि आपकी मां कहां रहती हैं? उनकी देखभाल कौन करता है? इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने हंसते हुए कहा कि मैं आपको बताऊंगा तो शायद आप विश्वास नहीं करेंगे, लेकिन ये सच है कि जितनी आपकी कार का ये दायरा है, मेरी माताजी इतने ही साइज के कमरे में रहती हैं।

पीएम मोदी का जवाब सुन बराक ओबामा भावुक हो गए, क्योंकि मोदी के जवाब में उन्हें एक सच्चाई महसूस हुई और अहसास हुआ कि प्रधानमंत्री ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किए हैं। असल में ओबामा की लिमोजिन कार का साइज बाकी कारों की तुलना में बड़ा था। प्रधानमंत्री की इस सादगी और ईमानदारी से ओबामा को पता चला कि वे कितने संघर्षों के बाद पीएम पद तक पहुंचे हैं।
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हम पाकिस्तान को गोलियों का जवाब तोप के गोले से देंगे, मेंढर में बोले गृह मंत्री अमित शाह