Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोना रफ्तार से अलर्ट पर सरकार, आज देशभर के अस्पतालों में मेगा मॉकड्रिल

हमें फॉलो करें mock drill
, सोमवार, 10 अप्रैल 2023 (08:24 IST)
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच अस्पताल में तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज से देशव्यापी मॉक ड्रिल होगा। ये मॉक ड्रिल आज और कल भी होगी। जिसमें सरकारी और निजी दोनों प्रकार के स्वास्थ्य केंद्र भाग लेंगे। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया मॉक ड्रिल का निरीक्षण करने आज झज्जर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जाएंगे। 
 
देश में कोविड-19 संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 5,357 नए मामले सामने आए, वहीं इस दौरान 11 मरीजों से दम तोड़ दिया। कोरोना वायरस संक्रमण के इस तरह बढ़ने से लोगों को एक और नई लहर की चिंता सताने लगी हैं।

इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी अपनी तैयारियां तेज़ कर दी हैं और इसी कड़ी में अस्पतालों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज देशभर में आज मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन होगा। सोमवार और मंगलवार दो दिनों तक चलने वाले इस मॉक ड्रिल में सरकारी के साथ प्राइवेट स्वास्थ्य केंद्रों को भी परखा जाएगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सात अप्रैल को हुई समीक्षा बैठक में राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों से अस्पताल जाने तथा मॉक ड्रिल का निरीक्षण करने का अनुरोध किया था। केंद्रीय मंत्री ने उन्हें आठ तथा नौ अप्रैल को जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा करने की भी सलाह दी थी।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रधान एवं अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ हुई बैठक में मांडविया ने इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) तथा गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (SARI) मामलों की प्रवृत्तियों पर नजर रखकर, जांच तथा टीकाकरण बढ़ाकर और अस्पतालों में बेहतर बुनियादी ढांचा सुनिश्चित करके आपातकालीन हॉटस्पॉट की पहचान करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने जीनोम अनुक्रमण बढ़ाने के अलावा कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करने को लेकर जागरूकता पैदा करने पर भी जोर दिया था।
Edited by navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र में आंधी- बारिश का तांडव, 7 लोगों की मौत, 29 लोग घायल