Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महबूबा मुफ्ती को ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए भेजा समन

Advertiesment
हमें फॉलो करें महबूबा मुफ्ती को ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए भेजा समन
, शुक्रवार, 5 मार्च 2021 (20:39 IST)
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लांड्रिंग के एक मामले में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को पूछताछ के लिए 15 मार्च को तलब किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
करीब एक साल की हिरासत के बाद पीडीपी नेता मुफ्ती (60) को पिछले साल रिहा किया गया था। उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में ईडी मुख्यालय में पेश होने के लिए नोटिस दिया गया है।
उन्होंने बताया कि धनशोधन रोकथाम कानून के तहत एक मामला दर्ज किया गया था। मामले के बारे में फिलहाल विशेष जानकारी नहीं मिल पाई है। 
पीडीपी प्रमुख ने समन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार राजनीतिक विरोधियों को डराने के लिए इस रणनीति को अपनाती है। उन्होंने कहा कि वे नहीं चाहते हैं कि हम उनकी नीतियों के बारे में सवाल उठाएं। (इनपुट भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

असम चुनाव के लिए BJP ने जारी की 70 उम्मीदवारों पहली लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट