MH-60R Helicopter : भारतीय नौसेना (Indian Air Force) ने एक बार फिर इतिहास रच दिया। एमएच-60 (MH60R) हेलीकॉप्टर पहली बार स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत (INS Vikrant) पर सफलतापूर्वक लैंडिंग हुई है। आईएनएस कोलकाता भारत में निर्मित और डिजाइन युद्धपोत है, जिसे अब तक का सबसे ताकतवर युद्धपोत माना जाता है।
भारतीय नौसेना ने अमेरिका निर्मित MH-60R हेलिकॉप्टर की पहली सफल लैंडिंग का वीडियो शेयर किया है।
नौसेना अधिकारी का कहना है, इस लैंडिंग के बाद नौसेना की एंटी-सबमरीन वारफेयर क्षमता को काफी बढ़ावा मिला है। क्योंकि MH60R हेलिकॉप्टर एक बेहतरीन लड़ाकू हेलिकॉप्टर है।
हेलिकॉप्टर ASW, निगरानी, शिपिंग समेत खोज और बचाव क्षमताओं से लैस है, जो MH60R को खास बनाता है। Edited By : Sudhir Sharma