नई दिल्ली। टिकरी बॉर्डर पर शुक्रवार को आधी रात को उस समय तनाव फैल गया जब पुलिस ने रास्ता खोलने का प्रयास किया। पुलिस ने जैसे ही आखिरी अवरोधक हटाकर रास्ता खोलने का प्रयास किया किसान जेसीबी के आगे लेट गए।
किसानों ने रात में ही यहां सभा शुरू कर दी। भीड़ जुटा ली गई और ऐलान कर दिया कि वे अब बॉर्डर नहीं खुलने देंगे, चाहे कुछ भी हो जाए।
किसानों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि 10 फीट रास्ता खोलने की बात कही गई थी लेकिन पूरे 40 फीट का रास्ता खोला जा रहा है। हंगामे के बाद यहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
किसान एकता मोर्चा ने ट्वीट कर कहा, टिकरी बॉर्डर पर आधी रात को पुलिस द्वारा रास्ते खुलवाने संबंधित बिना बातचीत के कार्रवाई करने का प्रयास किया गया पर किसान एकजुट होकर तुरंत पहुंच गए। अभी हालात सामान्य है। किसानों ने रात में ही अपने मंच की दिनचर्या शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की शाम को पुलिस-प्रशासन और आंदोलनकारियों की बैठक में टीकरी बॉर्डर को एक तरफ से खोलने पर चर्चा हुई थी पर यह बैठक बेनतीजा रही थी। शनिवार को इस मामले में फिर से बातचीत होनी थी।