Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कांग्रेस से इस्‍तीफे के बाद मिलिंद देवड़ा बोले, विकास के पथ की ओर अग्रसर हूं...

Advertiesment
हमें फॉलो करें कांग्रेस से इस्‍तीफे के बाद मिलिंद देवड़ा बोले, विकास के पथ की ओर अग्रसर हूं...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मुंबई , रविवार, 14 जनवरी 2024 (12:44 IST)
Milind Deora's statement after resignation : कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने रविवार को कहा कि वह विकास के पथ की ओर अग्रसर हैं।
 
वह पेडर रोड पर स्थित अपने आवास 'रामालयम' में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। अपनी पत्नी पूजा के साथ प्रभादेवी में सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा करने के लिए घर से निकले देवड़ा ने कहा, मैं विकास के पथ की ओर अग्रसर हूं। संयोग से एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के विधायक सदा सरवणकर भी मंदिर में मौजूद थे। वह मंदिर न्यास के प्रमुख भी हैं।
 
देवड़ा के मुख्यमंत्री शिंदे के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में उनसे मुलाकात करने और शिवसेना में शामिल होने की संभावना है। इससे पहले, दक्षिण मुंबई सीट से लोकसभा के पूर्व सदस्य देवड़ा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, आज मेरी राजनीतिक यात्रा के एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हुआ।
 
देवड़ा ने कहा, मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और इसी के साथ पार्टी से मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया है। मैं वर्षों तक अटूट समर्थन देने के लिए सभी नेताओं, सहकर्मियों और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेंसेक्स की टॉप 5 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.99 लाख करोड़ रुपए बढ़ा, Reliance Industries को सबसे ज्यादा फायदा