Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमला, सुरक्षा बलों ने 1 आतंकवादी को किया ढेर

एक नागरिक की हत्‍या

हमें फॉलो करें जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमला, सुरक्षा बलों ने 1 आतंकवादी को किया ढेर

सुरेश एस डुग्गर

जम्‍मू , मंगलवार, 11 जून 2024 (22:22 IST)
जम्‍मू संभाग के कठुआ जिले के हीरानगर कस्‍बे के सैडा सोहल गांव में ताजा सीमा पार कर घुसे करीब 8 आतंकियों के एक दल ने हमला बोला तो गांव के लंबरदार की मौत हो गई। दो अन्‍य नागरिक घायल भी हो गए। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने समाचार भिजवाए जाने तक एक आतंकी को ढेर कर दिया था जो अति आधुनिक हथियारों से लैस थे।
 
मिलने वाले समाचारों के अनुसार यह घटना पौने 8 बजे की है जब इंटरनेशनल बॉर्डर से सटे इस गांव के रास्‍ते ताजा घुसे आठ के करीब आतंकियों के दल ने आगे बढ़ना चाहा तो कुछ गांववासियों द्वारा उन्‍हें देख लिया। इस पर आतंकियों ने गोलीबारी कर तीन लोगों को जख्‍मी कर दिया जिसमें से एक लंबरदार की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल उसकी मौत की पुष्टि नहीं हो पाई है। पर अधिकारियों ने बताया कि ऐक आतंकी को समाचार भिजवाए जाने तक ढेर कर दिया गया था और अतिरिक्‍त सुरक्षाबलों ने मौके पर मोर्चा संभाल लिया था। इलाके को सेना तथा बीएसएफ ने अपने घेरे में ले लिया था। 
 
सूचना के अनुसार, सुरक्षा बल के वहां पहुंचने के बाद दोनों ओर से एनकाउंटर शुरू हो गया है और आतंकी अभी भी फायरिंग कर रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार आतंकियों की संख्या आठ बताई जा रही है। जिस स्थान पर फायरिंग हो रही है। उसकी कुछ दूरी पर कथास्थल में बुआदाती देवस्थान पर 13 लोग जिसमें में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। वो एक कमरे में बंद हैं। ग्रामीणों ने उनकी सुरक्षा के लिए मांग की है।
 
जानकारी के लिए तीन दिनों के भीतर जम्‍मू संभाग में यह दूसरा बड़ा हमला है। इससे पहले शनिवार को आतंकियों ने रियासी में एक यात्री बस पर हमला बोल 10 लोगों को मार डाला था। इन हमलों के उपरांत पूरे प्रदेश में हाईअलर्ट जारी किया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

400 पार के नारे को लेकर क्या बोले महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे