Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गरीब कोटे से असिस्टेंट प्रोफेसर बने यूपी के मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई का इस्तीफा

हमें फॉलो करें गरीब कोटे से असिस्टेंट प्रोफेसर बने यूपी के मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई का इस्तीफा
, बुधवार, 26 मई 2021 (14:49 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश की योगी सरकार में मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई अरुण द्विवेदी ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। द्विवेदी ने कहा कि व्‍यक्तिगत कारणों से वह इस्‍तीफा दे रहे हैं।

वे गरीब कोटे से सिद्धार्थ विश्‍वविद्यालय में असिस्‍टेंट प्रोफेसर बने थे। उनकी नियुक्ति पर बवाल मचा हुआ था। डॉ. अरुण पर आरोप है कि उन्‍होंने अपनी पत्‍नी के नौकरी में रहते हुए गलत ढंग से ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट हासिल किया था। 

मंत्री के भाई की ईडब्ल्यूएस कोटे से हुई नियुक्ति के मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था। मंत्री पर भी आरोप लगे कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए गलत ढंग से अपने भाई की नियुक्ति विवि में करा दी।

बवाल मचने पर राज्यपाल ने भी इस मामले में मांगा था। राजभवन से जवाब-तलब किए जाने के बाद विवि में हड़कंप मच गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किसान काला दिवस: पंजाब, हरियाणा में लोगों ने घरों और वाहनों पर लगाए काले झंडे