Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चार दिनों में वापस आए 3 लाख करोड़ रुपए के नोट...

हमें फॉलो करें चार दिनों में वापस आए 3 लाख करोड़ रुपए के नोट...
, सोमवार, 14 नवंबर 2016 (01:06 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 8 नवम्बर को नोटबंदी के बाद वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग ने बताया कि मंत्रालय को नोटों की उपलब्धता और उसके ताजा स्थिति प्राप्त हो गई है। पहले चार दिनों (10 से 13 नवम्बर) तक 3 लाख करोड़ रुपए के 500 और 1000 के पुराने नोट बैंकिंग सिस्टम के जरिये जमा करवाए गए हैं जबकि 50 हजार करोड़ रुपए विड्रॉल, एटीएम या फिर एक्सचेंच के द्वारा वितरित किए गए हैं। पिछले तीन दिनों में देश में बैंकिंग सिस्टम द्वारा 21 करोड़ रुपए का लेनदेन किया गया है। बैंकों, राज्यों और अन्य स्त्रोतों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर संयोजित मुख्य बिंदू...
समन्वय लगातार भारतीय रिजर्व बैंक, बैंकों और डाकघरों के साथ वित्त मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है सभी मूल्य वर्ग के नोटों सभी स्थानों पर उपलब्ध बनाने के लिए।
 
1. वित्त मंत्रालय द्वारा समन्वय के साथ सभी मूल्य वर्ग के नोटों को सभी स्थानों पर उपलब्ध का काम भारतीय रिजर्व बैंक, बैंक और डाकघरों के बीच किया जा रहा है। 
 
1. सभी स्थानों पर नोट उपलब्ध होने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक, बैंक और पोस्ट ऑफिस का आपस में समन्वय हो 
 
2 बैंकों और डाकघरों को निर्देश दिए गए हैं कि वह सभी मूल्य वर्ग के नोटों का समुचित वितरण करें। 
 
3 राज्यों के सचिवों को सलाह दी गई है कि वे ग्रामीण इलाकों की पहचान करें, यदि वहां जहां नकदी की समस्या आ रही है, तो वह बैंकों और पोस्ट ऑफिसों में आ रही समस्या को हल करने में मदद करें। 
 
4 यह भी शिकायत आई है कि अस्पताल, कैटरर्स, टेंट हाउस आदि चैक, ड्राफ्ट और ऑनलाइन ट्रांजिसक्शन स्वीकार नहीं कर रहे हैं। उन लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी शिकायत जिलाधीश या जिला प्रशासन से कर सकते हैं। भुगतान स्वीकार न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 
 
5. असम सरकार कुछ अस्पतालों में आपात बैंकिंग लेनदेन के लिए बैंकों और राज्य सरकार के कर्मचारियों के सहयोग से एक मोबाइल बैंकिंग वैन की व्यवस्था शुरू की है। 
 
6. बैंकों को वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए अलग कतारों के लिए व्यवस्था बनाने के लिए सलाह दी गई है। साथ ही साथ नकदी और लेनदेन के लिए अलग-अलग कतारों की व्यवस्था भी करने को कहा गया है। 
 
7. अरुणाचल प्रदेश सरकार ने नकद जमा/ निकासी के लिए विशेष व्यवस्था की है। बैंकों और राज्य सरकार के कर्मचारियों की मदद से दूर स्थित क्षेत्रों में नए बैंक खाते खोलने की तरह विशेष इंतजाम किए हैं। 
 
8. 500 रूपए के नए नोट जारी। बैंकों में पहुंचे 500 रुपए के नए नोट।  
 
 
9 . बैंकों में पुराने 500 और 1000 के पुराने नोटो की बदलने की सीमा 4000 से बढ़ाकर 4500 रुपए कर दिया गया है।
 
10.  बैंकों से नकद निकासी सीमा बढ़ा दी गई है। एटीएम से प्रति दिन 2500 रुपए तक निकाला जा सकेगा। पहले यह सीमा 2000 प्रतिदिन की थी। 
 
11. 20,000 रुपए की साप्ताहिक सीमा को वापस लेकर उसे 24,000 रुपए तक के लिए बढ़ा दिया गया है। एक दिन में 10,000 रुपए की सीमा को हटा दिया गया है। 
 
12. बैंकों को सुझाव दिया गया है कि वह ग्राहकों मोबाइल पर्स और डेबिट/क्रेडिट कार्ड के उपयोग को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करे, जो इनका उपयोग नहीं कर रहे हैं। 
 
13. सरकारी पेंशन के लिए जिन सदस्यों को हर साल जीवित होने का प्रमाण-पत्र  नवम्बर माह में देना होता  है, उसकी तिथि भी बढ़ा दी है। वे यह प्रमाणपत्र 15 जनवरी 2017 तक दे सकते हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रम्प ने 30 लाख प्रवासियों को तुरंत प्रत्यर्पित करने पर जोर दिया