Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हैकिंग की खबरों के बीच गृह मंत्रालय की वेबसाइट ऑफलाइन

Advertiesment
हमें फॉलो करें हैकिंग की खबरों के बीच गृह मंत्रालय की वेबसाइट ऑफलाइन
नई दिल्ली , रविवार, 12 फ़रवरी 2017 (23:37 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट आज ऑफलाइन हो गई। ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि इसे हैक कर लिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सभी सरकारी वेबसाइटों की देखरेख करने वाले राष्ट्रीय इंफोर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) ने कुछ ‘असामान्य तकनीकी गतिविधियां’ देखे जाने के बाद आज तड़के इसे ऑफलाइन कर दिया।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सभी सुरक्षा विशेषताओं की पुन: जांच के बाद एनआईसी जल्द ही इस वेबसाइट को फिर से चालू करेगा। पिछले महीने संदिग्ध तौर पर पाकिस्तान से संबंधित तत्वों ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड :एनएसजी: की वेबसाइट हैक कर ली थी और इस पर प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए भारत विरोधी सामग्री डाल दी थी। इसी तरह के साइबर हमले आयुध निर्माणी और रेलवे की वेबसाइट पर भी किए गए थे।
 
इस महीने जारी हुए आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पिछले चार सालों में केंद्र और राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों से जुड़ी करीब 700 वेबसाइट हैक की जा चुकी हैं और साइबर अपराध में शामिल होने के सिलसिले में इस दौरान आठ हजार 348 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
 
सूचना प्रौद्योगिक मंत्रालय के तहत काम करने वाले कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया दल (सीईआरटी-आईएन) को मिली जानकारी और उसके द्वारा देखे गए मामलों के मुताबिक साल 2016 में केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और राज्य सरकारों की 199 वेबसाइट हैक की गईं। साल 2015 में ये आंकड़ा 164 था जबकि साल 2014 और 2013 के लिए ये आंकड़ा क्रमश: 155 और 189 था। 
 
साइबर हमलों से निपटने के लिए सरकार ने कई नीतियां, विधिक और तकनीकी उपायों की पहल की है। इनमें सिस्टम और नेटवर्क की जांच करना, साइबर सुरक्षा की दिशा में जागरूकता बढ़ाना, खतरे से जुड़ी जानकारी संबंधित विभाग या मंत्रालय तक पहुंचाना और सीईआरटी-आईएन और राष्ट्रीय जटिल आधारभूत सूचना संरक्षण केंद्र (एनसीआईआईपीसी) के जरिए खतरे को देखते हुए उचित सलाह जारी करना शामिल है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मैदानी इलाकों में और बढ़ेगी ठंड