Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Weather Updates : राजस्थान में कड़ाके की सर्दी से मामूली राहत, माउंट आबू में पारा माइनस 1.5 डिग्री

हमें फॉलो करें Weather Updates : राजस्थान में कड़ाके की सर्दी से मामूली राहत, माउंट आबू में पारा माइनस 1.5 डिग्री
, रविवार, 20 दिसंबर 2020 (17:30 IST)
जयपुर। राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में कड़ाके की सर्दी से मामूली राहत मिली है, जहां बीती शनिवार रात न्यूनतम तापमान माउंट आबू में माइनस 1.5 डिग्री व चुरू में मामूली सुधार के साथ 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों में राजस्थान के ज्यादातर भागों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने और सोमवार से राज्य में शीतलहर से राहत मिलने का अनुमान व्यक्त किया है।

मौसम विभाग के अनुसार बीती रात राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं मैदानी इलाकों में चुरू में यह मामूली सुधार के साथ 1.6 डिग्री रहा। इसके अलावा सीकर में 2.0 डिग्री, भीलवाड़ा में यह 2.8 डिग्री, पिलानी में 2.9 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 4.0 डिग्री, वनस्थली में 5.2 डिग्री, गंगानगर में 5.9 डिग्री व कोटा में 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राज्य में अधिकतर स्थानों पर धूप खिलने से दिन के अधिकतम तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई और यह 22.0 से 27.4 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। राजधानी जयपुर में रात का न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री रहा हालांकि रविवार को भी सुबह से ही अच्छी धूप खिली रही। मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों के दौरान राज्य शीतलहर से राहत मिलने की संभावना जताई है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रिसर्च में खुलासा, महिलाओं के मुकाबले पुरुषों की जान को कोरोना से 30% ज्‍यादा खतरा