Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईएस से जुड़ने वाला केरल का लापता युवक अफगानिस्तान में मारा गया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kerala Man
, शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017 (17:00 IST)
कासरगोड़ (केरल)। केरल से लापता एक युवक जिसके बारे में आशंका थी कि वह इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़ गया है, वह अफगानिस्तान में कथित तौर पर एक ड्रोन हमला में मारा गया।
 
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के एक नेता अब्दुर रहिमान ने पाडना में बताया कि जिले के पाडना का निवासी मुर्शिद मुहम्मद अफगानिस्तान के नानगरहर प्रांत में एक ड्रोन हमले में मारा गया। सामाजिक कार्यकर्ता रहिमान ने बताया कि उन्हें कल यह संदेश सोशल मीडिया एपटेलीग्राम पर मिला।
 
रहिमान ने शुक्रवार को फोन पर बताया कि सही तारीख का अभी तक पता नहीं चल सका है। संदेश सामान्य स्रोत से नहीं आया था। मुझे अधिक जानकारी नहीं मिली। मुर्शिद राज्य के उन 21 अन्य लोगों में शामिल था जो कथित तौर पर पिछले साल पश्चिम एशिया की यात्रा के बाद लापता हो गए थे और उनके बारे में संदेह था कि वे सीरिया में आतंकवादी संगठन से जुड़ गए हैं। 
 
हालांकि, पुलिस ने खबर की पुष्टि नहीं की। उन्होंने कहा कि हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। दो महीने पहले एक अन्य युवक टीके हफीसुद्दीन (24) की भी अफगानिस्तान में एक ड्रोन हमले में मौत हो गई थी। वह भी पाडना का रहने वाला था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कुलभूषण जाधव को न्याय मिलना ‍मुश्किल, लाहौर हाईकोर्ट के वकीलों ने किया जाधव का विरोध