- केंद्र सरकार के 'मिशन रिक्रूटमेंट' के तहत अब 4 लाख लोगों को नौकरी
-
हर 6 में 1 महिला उम्मीदवार
-
मोदी सरकार ने तेज किया 'मिशन रिक्रूटमेंट'
Mission Recruitment : केंद्र सरकार ने अपना 'मिशन रिक्रूटमेंट' तेज कर दिया है। इस मिशन के तहत ताबाडतोड भर्तियां की जा रही हैं। बता दें कि केंद्र सरकार ने इस साल के अंत तक 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था। सरकारी नौकरियां देने में महिलाओं का भी ध्यान रखा गया है।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 2023 के अंत तक 10 लाख पदों को भरने के लिए सरकार के सामूहिक भर्ती अभियान मिशन रिक्रूटमेंट (Mission Recruitment) के तहत अब तक नौकरी पाने वाले हर छह उम्मीदवारों में एक महिला शामिल थी। बता दें कि इसके लिए केद्र सरकार ने अब तक छह रोजगार मेले आयोजित किए हैं। इनके दौरान कम से कम 4,30,546 उम्मीदवारों को क्लर्क और टाइपिस्ट, टीचर और डॉक्टर की सरकारी नौकरी दी गई है।
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के आंकड़ों से पता चला है कि जिन लोगों को केंद्र सरकार से नौकरी मिली है, उनमें 3,61,763 (84 फीसदी) पुरुष और 68,783 (16 फीसदी) महिलाएं हैं। बता दें कि पिछले साल जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 महीने के भीतर 10 लाख खाली पदों को भरने का निर्देश दिया था। इसके बाद सरकार के कई विभागों में मेगा भर्ती अभियान शुरू हुआ। पीएम मोदी की इस घोषणा के कुछ महीने बाद 14 अक्टूबर को पहला रोजगार मेला आयोजित किया गया।
केंद्र सरकार की भर्तियों में अधिकांश रेल मंत्रालय (1,38,986 भर्तियां) के लिए की गईं, इसके बाद डाक विभाग (68,225) और गृह मंत्रालय (43,592) के लिए लोगों को भर्ती किया गया। इसके साथ ही वित्तीय सेवा विभाग के लिए 33,743 उम्मीदवारों का चयन किया गया। वहीं रक्षा मंत्रालय में 18,635, राजस्व विभाग में 14,952 और उच्च शिक्षा विभाग में 11,536 नई भर्तियां हुईं। कार्मिक मंत्रालय ने कहा कि बड़े पैमाने पर भर्ती ग्रुप बी और ग्रुप सी स्तर के पदों पर होती है। जो सीधे तौर पर इन विभागों को नागरिकों को अत्याधुनिक स्तर पर सेवा की उच्च गुणवत्ता प्रदान करने में मदद करती है।
Edited by navin rangiyal