Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नगा उग्रवादियों के घातक हमले में NPP नेता तिरोंग सहित 11 लोगों की मौत, चार वाहनों को उड़ाया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Naga militant
, मंगलवार, 21 मई 2019 (22:13 IST)
ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश के तिराप जिले में मंगलवार को घात लगाकर किए गए हमले में खोंसा पश्चिम के मौजूदा नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) विधायक तिरोंग अबोह तथा उनके बेटे समेत 11 लोग मारे गए।
 
पुलिस महानिदेशक एसबीके सिंह ने बताया कि करीब अपराह्न 1 बजकर 30 मिनट पर खोंसा के नजदीक घात लगाकर किए गए इस हमले में विधायक और उनके पुत्र तथा दो निजी सुरक्षाकर्मियों समेत 11 लोग मारे गए।
 
सिंह ने कहा कि इस घटना में चार वाहनों को घात लगाकर उड़ा दिया गया जिस पर विधायक, उनके पुत्र, चुनाव एजेंट तथा चार निजी सुरक्षाकर्मी सवार थे। नगा उग्रवादियों द्वारा किए गए इस हमले में दो निजी सुरक्षाकर्मी बाल-बाल बच गए। अबोह खोंसा विधानसभा सीट से एनपीपी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे थे।
 
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि हम इस मामले में अधिक जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं। घात लगाकर किया गया यह हमला पूर्वनियोजित तरीके से किया गया था।
 
केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने इस हमले पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि इस कायरतापूर्ण हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ हर संभव कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
 
रिजिजू ने ट्वीट किया कि मैं अरुणाचल प्रदेश में बर्बरतापूर्ण हमले और विधायक तिरोंग अबोह समेत उनके परिवार के 11 सदस्यों की हत्या से व्यथित और बहुत ही दुखी हूं। इस कायरतापूर्ण हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ हर संभव कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
 
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने ट्वीट किया कि नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) अपने विधायक तिरोंग अबोह और उनके परिवार की हत्या से बहुत ही व्यथित और दुखी हैं। हम इस बर्बरतापूर्ण हमले की निंदा करते हैं और केंद्रीय  गृहमंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री कार्यालय से इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं।
 
गौरतलब है कि यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब अरुणाचल प्रदेश की 57 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों के लिए होने वाली मतगणना के लिए केवल 48 घंटे ही शेष हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजकोट लोकसभा चुनाव 2019 परिणाम