Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अहमदाबाद में नेतन्याहू ने उड़ाई पतंग, चरखा भी चलाया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Modi
अहमदाबाद , बुधवार, 17 जनवरी 2018 (15:15 IST)
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके इसराइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को यहां कड़ी सुरक्षा के बीच शहर में रोड शो किया। रोड शो के दौरान सड़क के दोनों तरफ हजारों लोग कतारबद्ध खड़े थे। साबरमती आश्रम में नेतन्याहू अपनी पत्नी के साथ पतंगबाजी का लुत्फ उठाया। उन्होंने वहां चरखा भी चलाया। 
 
 
मोदी के गृह राज्य पहुंचने पर दोनों नेता इसराइली प्रधानमंत्री की पत्नी सारा नेतन्याहू के साथ यहां कार से सरदार वल्लभभाई पटेल हवाईअड्डे से निकले। इस दौरान सड़क के किनारे करीब 50 मंच बनाए गए थे जहां से अतिथियों के स्वागत के लिए विभिन्न राज्यों से आए कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे थे।
 
करीब आठ किलोमीटर का सफर तय करने के बाद महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम पर यह रोड शो खत्म हुआ। आश्रम में गांधी के घर हृदय कुंज में मोदी ने उन्हें गांधी का कमरा और उनके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली चीजें दिखाईं। 
 
आश्रम की आगंतुक पुस्तिका में नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा ने चार पंक्तियों का संदेश लिखा। उस पर दोनों ने हस्ताक्षर किए हैं। संदेश में इसराइल से आए अतिथि दंपति ने लिखा कि उनका यह दौरा प्ररेणादायक रहा। 
 
इसराइल के प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी करीब बीस मिनट तक आश्रम परिसर में रहे। वे महात्मा गांधी के आवास हृदय कुंज भी गए। उन्होंने चरखा चलाया और कुछ मिनट के लिए पतंग भी उड़ाई। गुजरात में मकर संक्रांति (उत्तरायण) के मौके पर लोकप्रिय पतंग महोत्सव आयोजित होता है। महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम में लंबा वक्ता बिताया था। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बाजार में बहार, सेंसेक्स 35 हजार पार