Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी और ट्रंप ने फोन पर की बात, इस मामले पर जताई चिंता...

हमें फॉलो करें मोदी और ट्रंप ने फोन पर की बात, इस मामले पर जताई चिंता...
, शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018 (07:58 IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को फोन पर चर्चा की। बातचीत में दोनों नेताओं ने मालदीव संकट पर चिंता जाहिर की।

इस साल ट्रंप और मोदी के बीच फोन पर हुई पहली बातचीत के बारे में व्हाइट हाउस ने कहा कि दोनों नेताओं ने मालदीव में राजनीतिक संकट पर चिंता जताई और लोकतांत्रिक संस्थाओं तथा विधि के शासन का सम्मान करने के महत्व पर जोर दिया।
 
इस दौरान दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान में युद्ध, मालदीव में राजनीतिक संकट, म्यांमार के रोहिंग्या शरणार्थियों की दुर्दशा तथा उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर चर्चा की है।

गौरतलब है कि मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति और विपक्ष के नेता मुहम्मद नशीद ने बुधवार को भारत से मौजूदा संकट का हल करने के लिए सैन्य हस्तक्षेप की मांग की थी। भारत मालदीव के घटनाक्रम पर करीबी नजर रख रहा है। भारत ने मंगलवार को कहा था कि वह वहां की सरकार द्वारा आपातकाल की घोषणा से विचलित है।
 
दरअसल, मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति नशीद को सुप्रीम कोर्ट ने एक पुराने मामले में बरी कर दिया। लेकिन मौजूदा राष्ट्रपति यामीन को ये फैसला नागवार गुजर रहा है और उन्होंने फैसला मानने से इंकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को भी कैद कर लिया है और देश में अ आपातकाल की घोषणा कर दी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओलंपिक से पहले उत्तर कोरिया का शक्ति प्रदर्शन