चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उसके लिए राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा क्षेत्र या तो तिरस्कृत क्षेत्र या फिर आय का स्रोत है।
मोदी ने नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तमिलनाडु के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद के दौरान कहा, 'कांग्रेस के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा क्षेत्र या तो तिरस्कृत क्षेत्र या फिर आय का स्रोत है।'
उन्होंने कहा कि वे सब (कांग्रेस) इसे धन बनाने का जरिया मानते हैं चाहे इससे हमारे बलों के मनोबल पर ही प्रभाव क्यों न पड़ता हो। उन्होंने 80 के दौर में बोफोर्स, अगस्ता-वेस्टलैंड और पनडुब्बी जैसे घोटालों के जरिए रक्षा क्षेत्र को लूटा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें अपने बलों पर गर्व है और उन पर विश्वास है। हम सेना का मनौबल कम नहीं होने देंगे।