नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही अपने मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं। माना जा रहा है संसद के मॉनसून सत्र के बाद यह बदलाव किया जा सकता है।
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को मोदी अपने मंत्रिमंडल में शामिल कर सकते हैं। यह भी दावा किया जा रहा है कि वसुंधरा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की जगह ले सकती हैं।
यह भी कहा जा रहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ओम माथुर को वसुंधरा राजे की जगह राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।
वहीं मनोहर पर्रिकर के गोवा सीएम बनने के बाद रक्षा मंत्री का पदभार वित्त मंत्री अरुण जेटली के पास है। ऐसे में उम्मीद है कि पीएम मोदी रक्षा मंत्री के तौर पर किसी नए चेहरे को मौका दे सकते हैं।
केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा का कद भी बढ़ाया जा सकता है। फिलहाल उनके पास दूरसंचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की जिम्मेदारी है। यह भी कहा जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा को किसी राज्य का राज्यपाल बनाकर मंत्रिमंडल से विदा किया जा सकता है।
उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में भारी जीत के बाद यहां के कुछ नेताओं को मोदी अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं। आगामी चुनावों को देखते हुए मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात तथा छत्तीसगढ़ के नेताओं को मंत्री पद से नवाजा जा सकता है।