Modi cabinet big decision : मोदी मंत्रिमंडल ने बुधवार को दिवाली का तोहफा देते हुए केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत अंक बढ़ाने की मंजूरी दी। यह वृद्धि एक जुलाई, 2024 से प्रभावी होगी। सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए गेहूं समेत 6 फसलों पर सब्सिडी बढ़ाने का फैसला किया।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए DA में 3% की बढ़ोतरी और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत को मंजूरी दे दी है। इस फैसले से केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन में सालाना कुल 9448 करोड़ रुपए जुड़ेंगे।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2025-26 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 150 रुपए बढ़ाकर 2,425 रुपए प्रति क्विंटल करने का फैसला किया। मंत्रिमंडल ने रबी सत्र की फसलों के लिए गैर-यूरिया उर्वरकों पर 24,475 करोड़ रुपए की सब्सिडी देने का फैसला किया।
जौ का एमएसपी 1850 रुपए से बढ़ाकर 1980 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है। चने पर एमएसपी 5440 रुपए से बढ़ाकर 5650 रुपए प्रति क्विंटल की गई है। मसूर दाल पर एमएसपी 6425 रुपए से बढ़ाकर 6700 रुपए प्रति क्विंटल की गई है। सरसों पर एमएसपी 5650 रुपए से बढ़ाकर 5950 रुपए प्रति क्विंटल की गई।
इस फैसले से दलहन, तिलहन और अन्य जरूरी कृषि एवं बागवानी वस्तुओं के उत्पादन में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी, किसानों की आय बढ़ेगी और उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा होगी।
Edited by : Nrapendra Gupta