Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

FATF को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर के बयान से तिलमिलाया पाकिस्तान

हमें फॉलो करें FATF को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर के बयान से तिलमिलाया पाकिस्तान
, सोमवार, 19 जुलाई 2021 (15:48 IST)
नई दिल्ली/इस्लामाबाद। भारत के विदेश एस. जयशंकर के एफएटीएफ (FATF) को लेकर दिए बयान को लेकर पाकिस्तान बुरी तरह तिलमिला गया है। पाक ने कहा कि भारत एफएटीएफ में नकारात्मक भूमिका निभाता है। 
 
पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता जाहिद हाफिज ने जयंशंकर के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि भारत ने अपना असली रंग दिखा दिया है। इस बयान से पाकिस्‍तान का वह दावा भी सही साबित होता है कि भारत एफएटीएफ में नकारात्‍मक भूमिका निभाता है।
 
जाहिद ने कहा कि उनका देश हमेशा से यह बताने का प्रयास करता रहा है कि भारत एफएटीएफ का राजनीतिकरण कर रहा है। पाक प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्‍तान एफटीएफ के एक्‍शन प्‍लान को पूरा करने के लिए गंभीरतापूर्वक प्रयास कर रहा है, लेकिन भारत की कोशिशों के चलते हमारे प्रयासों पर संदेह जता रहा है। पाकिस्तान ने कहा कि वह जयशंकर के बयान को एफएटीएफ तक ले जाएगा। 
 
क्या कहा था जयशंकर ने : दरअसल, भाजपा नेताओं के एक प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विदेशमंत्री एस जयशंकर ने रविवार को कहा था कि लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों को भारत की कोशिशों के चलते ही संयुक्त राष्ट्र की ओर से प्रतिबंध लगाया गया है। जयशंकर ने कहा कि एफएटीएफ आतंकवाद के लिए फंडिंग पर नजर रखता है। हमारी वजह से ही पाकिस्तान FATF की नजरों में है और उसे ग्रे लिस्ट में रखा गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सस्ता हुआ सोना, क्या यही है खरीदने का सुनहरा मौका