कोलकाता। दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के मुख्यालय को पश्चिम बंगाल से बाहर ले जाने की केंद्र की योजना से जुड़ी खबरों के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नरेन्द्र मोदी सरकार पर यह कहते हुए निशाना साधा कि वह सूबे के खिलाफ साजिश रच रही है।
ममता ने कहा कि राज्य इस कथित कदम का विरोध दर्ज करते हुए केंद्र को कड़े शब्दों में पत्र लिखेगा। उन्होंने कहा कि मैंने मुख्य सचिव को कड़े शब्दों में पत्र लिखने को कहा है।
मुख्यमंत्री ने रेलवे वैगन का विनिर्माण करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बर्न स्टैंडर्ड को बंद करने सहित केंद्र सरकार की कुछ कदमों से जुड़ी खबरों की भी आलोचना की। ममता ने कहा कि केंद्र राज्य को वंचित बनाना चाहता है और यह उसकी साजिश है। (भाषा)