Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दो साल में आसान हुआ कारोबार : मोदी

हमें फॉलो करें दो साल में आसान हुआ कारोबार : मोदी
पणजी , रविवार, 16 अक्टूबर 2016 (15:53 IST)
पणजी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि पिछले 2 साल में देश में प्रशासन के कामकाज को सरल बनाया तथा कारोबार करना आसान हुआ है।
 
उभरती अर्थव्यवस्था वाले देशों भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, रूस तथा ब्राजील के संगठन ब्रिक्स देशों के राष्ट्राध्यक्षों की आठवीं वार्षिक बैठक के दौरान 'ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल' को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही।
 
मोदी ने कहा कि भारत में पिछले 2 सालों में हमने प्रशासन के कामकाज में सुधार, विशेषकर देश में कारोबार को आसान बनाने के लिए कई सुधारात्मक कदम उठाए हैं तथा नजदीकी एवं तेज वाणिज्यिक सहयोग स्थापित करने में कारोबारी समुदाय सबसे बड़े सहायक रहे हैं। हमारे समाज में उनकी साझीदारी से धन तथा मूल्यवर्द्धन होता है।
 
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि ब्रिक्स की स्थापना के पीछे मूल प्रेरणास्रोत आर्थिक एवं वाणिज्यिक रिश्तों को बढ़ावा देना रहा था। ब्रिक्स देशों द्वारा स्थापित न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) के बारे में उन्होंने कहा कि यह बैंक हमारे सम्मिलित प्रयास का नतीजा है। हम इसका स्वागत करते हैं। 
 
मोदी ने कहा कि हम संभावित आर्थिक परियोजनाओं की पहचान और उन्हें कार्यरूप देने में ब्रिक्स बिजनेस काउंसिल को एनडीबी के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। (वार्ता)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पर्रिकर अपना तमाशा बनवा रहे हैं : चिदंबरम