Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पीएम मोदी ने किया रीवा की सौर ऊर्जा परियोजना का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शुभारंभ

हमें फॉलो करें पीएम मोदी ने किया रीवा की सौर ऊर्जा परियोजना का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शुभारंभ
, शुक्रवार, 10 जुलाई 2020 (14:08 IST)
रीवा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में सर्वाधिक आकर्षक वैश्विक बाजार के रूप में उभरा है।
मोदी ने मध्यप्रदेश के रीवा में 750 मेगावॉट की सौर ऊर्जा परियोजना का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शुभारंभ करते हुए कहा कि राज्य देश में स्वच्छ और किफायती ऊर्जा के केंद्र में रूप में उभरकर सामने आएगा। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा भरोसेमंद, शुद्ध और सुरक्षित है और देश अब विश्व में सौर ऊर्जा उत्पादक शीर्ष 5 देशों में शामिल हो गया है
मोदी ने कहा कि रीवा सौर ऊर्जा संयंत्र केवल मध्यप्रदेश को नहीं बल्कि दिल्ली मेट्रो को भी बिजली उपलब्ध कराएगा। रीवा परियोजना में 250-250 मेगावॉट की 3 सौर उत्पादक इकाइयां हैं और ये सौर पार्क के अंदर 500 हैक्टेयर की जमीन पर स्थापित हैं।
 
सौर पार्क को रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड (आरयूएमएसएल) द्वारा विकसित किया गया था। आरयूएमएसएल मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड और सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की संयुक्त उपक्रम वाली कंपनी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BLM अभियान के प्रति समर्थन जताना काफी मायने रखता है : जैसन होल्डर