Rajnath Singh on PM Modi : पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार दिलचस्प बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में भारत के कद बढ़ गया है। आज देश के पीएम को ऑस्ट्रेलिया में बॉस कहा जाता है, वहीं अमेरिका में राष्ट्रपति ऑटोग्राफ मांगते हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आज दुनिया में भारत की कितनी प्रतिष्ठा बढी है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले भारत की बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाता था, लेकिन आज जब भारत कुछ कहता है तो पूरी दुनिया उसको सुनती है। अमेरिकी राष्ट्रपति भी यह मानते हैं कि पीएम मोदी दुनिया में एक ताकतवर नेता हैं और वह उनका ऑटोग्राफ लेने की भी इच्छा जता चुके हैं।
बता दें कि राजनाथ सिंह लखनऊ दौरे पर हैं। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि जब हमारे प्रधानमंत्री दूसरे देशों की यात्रा पर जाते हैं, तो आपको टीवी पर देखना चाहिए कि उनका वहां कितनी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया जाता है। राजनाथ ने कहा कि पीएम मोदी को मुस्लिम देशों में भी उतना ही सम्मान मिलता है। उन्होंने प्रधानमंत्री के पपुआ न्यू गिनिया के दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि वहां के पीएम भी मोदी जी के पैर छूने के लिए आगे आए थे, जो हर भारतीय के लिए सम्मान की बात है।
भारत 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था : पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बहुत बढ़ी है और आज जिस तरह देश को सुना जाता है, पहले वैसा नहीं था। पहले इंटरनेशनल फोरम भारत की बातों को गंभीरता से नहीं लेते थे, लेकिन आज जब भारत कुछ बोलता है तो पूरी दुनिया ध्यान से सुनती है। भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है 2013-14 में भारत 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थी, लेकिन आज विश्व में यह पांचवें नंबर पर है। यह सारी बातें राजनाथ सिंह ने एक कार्यक्रम में कही।
Edited by navin rangiyal