Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी जी आपको खुश देखकर अच्‍छा लग रहा है, मेलोनी ने ट्वीट कर लिखा ‘गुड फ्रेंड्स’

हमें फॉलो करें melodi
, शनिवार, 2 दिसंबर 2023 (13:56 IST)
तमाम चुनावी चकल्‍ल्‍स और राजनीतिक उठापटक के बीच इन दिनों पीएम मोदी खुश नजर आ रहे हैं। दुबई से आई एक तस्‍वीर में पीएम मोदी बेहद जोर से ठहाका लगाते हुए हंस रहे हैं।
दरअसल, यह तस्‍वीर इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से पीएम मोदी की मुलाकात की है। तस्‍वीर को खुद मेलोनी ने ट्वीट किया है। इतना ही नहीं, मेलोनी ने लिखा 'COP28 में अच्छे दोस्त' #मेलोडी। इटली की पीएम ने मोदी और मेलोनी नाम के अक्षरों को मिलाते हुए हैशटैग मेलोडी बनाया है। जो सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है। इस पर लगातार लोग कमेंट कर रहे हैं।

कहां मिले मोदी और मेलोनी?
दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी ने दुबई में COP28 समिट के दौरान इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की है। दोनों नेताओं ने इस दौरान एक सेल्फी भी ली। जिसे इटली की पीएम ने सोशल मीडिया पर शेयर किया
बता दें कि इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ जो सेल्फी शेयर की है। उसमें प्रधानमंत्री मोदी और वो दोनों ही मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ही मीटिंग बीच हल्के-फुल्के क्षणों का आनंद ले रहे हैं। मेलोनी के इस तस्वीर को शेयर करने के बाद से ही लगातार इस पर लोग कमेंट कर रहे हैं। हजारों लोग दोनों नेताओं के इस फोटो पर कमेंट कर रहे हैं। कई लोगों ने इस पर मजाकिया कमेंट भी किए हैं। ट्विटर पर तो इस तस्वीर के शेयर होने के बाद 'मेलोडी' ट्रेंड में आ गया है।
पहले भी दिखी ये मेलोडी
ऐसा नहीं है कि यह पहली बार है। इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी और पीएम मोदी की ये तीसरी मुलाकात है। जॉर्जिया इस साल सितंबर में जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत आई थीं। इस दौरान उन्होंने जी20 शिखर सम्मेलन से इतर भी पीएम मोदी से मुलाकात की थी। इससे पहले मार्च में मेलोनी 8वें रायसीना डायलॉग 2023 में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेने के लिए वो भारत आई थीं। इस दौरान भी उनकी पीएम मोदी के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग दिखी थीं। दोनों की मुलाकात के वीडियो, तस्‍वीरों पर लोगों ने जमकर मीम्‍स बनाए थे। कई गाने बन चुके हैं। इस बीच लोग उनके बारे में जमकर कमेंट कर रहे हैं।

जब मेलोनी की थी मोदी की तारीफ
मेलोनी जब भारत आई थीं तो मेलोनी ने जमकर पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी दुनिया भर के सभी नेताओं में उनके सबसे पसंदीदा हैं। भारत दौरे के दौरान भी मेलोनी जॉर्जिया की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा रही थी। पीएम नरेंद्र मोदी की उन्होंने जिस तरह से तारीफ की थी और दोनों नेताओं के बीच जो बॉन्ड दिखा था, उसकी सोशल मीडिया यूजर्स ने काफी तारीफ की थी।
Edited By : Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Exit Poll में कांटे के मुकाबले के अनुमान के बाद मध्यप्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ तक ऑपरेशन लोटस की चर्चा