नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा जीएसटी एक नई बहू की तरह है जिसे परिवार के साथ सामंजस्य बिठाने में वक्त लगेगा और सरकार यह नया कानून देश के विकास के लिए लाई है।
मेघवाल ने यह भी कहा कि रियल स्टेट उद्योग अगर जीएसटी के संबंध में किसी परेशानी का सामना कर रहे हैं तो उसे सरकार को बताना चाहिए।
एनआरईडीसीओ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मेघवाल ने कहा, 'हम बहू लाते हैं ताकि परिवार बढ़े और सही दिशा में बढ़े। इसी तरह से जीएसटी देश के लिए नया पुल है। इसे हम इसलिए लाए हैं कि देश सही दिशा में बढ़े।' (भाषा)