Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी के मंत्री ने राहुल गांधी को क्यों कहा 'मुंगेरीलाल'

हमें फॉलो करें मोदी के मंत्री ने राहुल गांधी को क्यों कहा 'मुंगेरीलाल'
नई दिल्ली , बुधवार, 9 मई 2018 (08:29 IST)
नई दिल्ली। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान को लेकर उनकी तुलना ‘मुंगेरीलाल’ से की। राहुल ने बयान में कहा कि अगर कांग्रेस 2019 में गठबंधन सहयोगियों के बीच सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरती है तो वह प्रधानमंत्री बन सकते हैं। 
 
यहां उद्योग से जुड़े एक कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष के बयान के बारे में पूछे जाने पर प्रधान ने संवाददाताओं से कहा, 'भाई कोई मुंगेरीलाल को सपना देखने से मना कर सकता है।' 
 
मुंगेरीलाल दूरदर्शन पर 1990 के दशक में आने वाला लोकप्रिय धारावाहिक 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने' का मुख्य किरदार है जो दफ्तर में बास और और घर में पत्नी से परेशान है। वह दिवा स्वप्न में अपने बास से बदला लेता है और अपने दफ्तर की खूबसूरत सहयोगी के साथ प्रेम-प्रसंग करता है।
 
उल्लेखनीय है ‍कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेंगलुरू में एक सवाल के जवाब में कहा कि यदि उनकी पार्टी वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में अपने गठबंधन के बीच सबसे बड़े दल के रूप में उभरती है तो वह प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बेंगलुरू में एक फ्लैट से मिले हजारों फर्जी वोटर आईडी, आधी रात को सियासी ड्रामा