Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी : मोदी

Advertiesment
हमें फॉलो करें कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी : मोदी
नई दिल्ली , रविवार, 26 मार्च 2017 (13:58 IST)
नई दिल्ली। कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रखने पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि विमुद्रीकरण के बाद पिछले कुछ महीनों में डिजिटल भुगतान में वृद्धि हुई है और देश का प्रत्येक नागरिक डिजिटल व्यवस्था में हिस्सेदार बनकर काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का वीर सैनिक बन सकता है।
 
आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, 'काले धन, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को हमें आगे बढ़ाना है। सवा-सौ करोड़ देशवासी इस एक वर्ष में ढाई हजार करोड़ डिजिटल लेन-देन का काम करने का संकल्प कर सकते हैं क्या? हमने बजट में घोषणा की है।'
 
उन्होंने कहा कि सवा-सौ करोड़ देशवासियों के लिए अगर वे चाहे तो इस काम के लिए एक साल का इंतजार करने की जरूरत नहीं, छह महीने में कर सकते हैं। ढाई हजार करोड़ डिजिटल लेन-देन को पूरा करना चाहे हम स्कूल में फीस भरेंगे तो कैश से नहीं भरेंगे, डिजिटल से भरेंगे, हम रेलवे में प्रवास करेंगे, विमान में प्रवास करेंगे, डिजिटल से भुगतान करेंगे। हम दवाई खरीदेंगे तब डिजिटल भुगतान करेंगे। हम सस्ते अनाज की दुकान चलाते हैं, हम डिजिटल व्यवस्था से करेंगे। रोजमर्रा की जिन्दगी में ये कर सकते हैं हम। आपको कल्पना नहीं है, लेकिन इससे आप देश की बहुत बड़ी सेवा कर सकते हैं और काले धन, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के आप एक वीर सैनिक बन सकते हैं।
 
मोदी ने कहा कि नोटबंदी के बाद से डिजिटल भुगतान के अलग-अलग तरीकों में काफी वृद्धि देखने को मिली है। भीम एप्प को प्रारंभ किए हुए अभी दो-ढाई महीने का ही समय हुआ है, लेकिन अब तक करीब-करीब डेढ़ करोड़ लोगों ने इसे डाउनलोड किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों लोक-शिक्षा के लि, लोक-जागृति के लिए डिजिधन मेला के कई कार्यक्रम हुए हैं । देश भर में 100 कार्यक्रम करने का संकल्प है । 80-85 कार्यक्रम हो चुके हैं। उसमें इनाम योजना भी थी । करीब साढ़े बारह लाख लोगों ने उपभोक्ता वाला ये इनाम प्राप्त किया है । 70 हजार लोगों ने व्यापारियों के लिए जो इनाम था, वह प्राप्त किया है। और हर किसी ने इस काम को आगे बढ़ाने का संकल्प भी किया है।
 
उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर की जन्म-जयंती है और बहुत पहले से जैसे तय हुआ था, 14 अप्रैल को बाबा साहेब अम्बेडकर की जन्म-जयंती पर इस डिजि-मेला का समापन होने वाला है। सौ दिन पूरे होने पर बहुत बड़ा कार्यक्रम होने वाला है। बहुत बड़े ड्रा का भी उसमें प्रावधान है।
 
मोदी ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि बाबा साहेब अम्बेडकर की जन्म-जयंती का जितना भी समय अभी हमारे पास बचा है, भीम एप का हम प्रचार करें। नकद कम कैसे हो, नोटों का व्यवहार कम कैसे हो, उसमें हम अपना योगदान दें।' (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिन्दुत्व के साथ विकास आधारित राजनीति हो : प्रवीण तोगड़िया