Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

PM मोदी गरजे, सिंदूर मिटाने की कीमत हमने वसूल की

कहा- पाकिस्तान की गुहार पर हमने सैन्य कार्रवाई को स्थगित किया है

Advertiesment
हमें फॉलो करें PM Modi target on Pakistan
, सोमवार, 12 मई 2025 (20:23 IST)
PM Modi target on Pakistan: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पहली बार राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि हमने सिंदूर मिटाने की कीमत वसूल कर ली। अब आतंकवादी संगठन जान चुके हैं कि माथे से सिंदूर मिटाने का अंजाम क्या होता है। 6 मई की देर रात शुरू हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' के कारण दुनिया ने 7 मई की सुबह हमारी प्रतिज्ञा का परिणाम देखा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से बात अब पीओके और आतंकवाद पर ही होगी। 
 
बेनकाब हुआ पाक : पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान खुद बेनकाब हो गया है। हमने सैन्य कार्रवाई को रोका नहीं है, फिलहाल स्थगित किया है। हमने फिलहाल पाकिस्तान की गुहार पर इसे रोका है। पाकिस्तान की ओर से यह कहा गया है कि उसकी ओर से कोई दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा। पाकिस्तानी सेना ने हमारे डीजीएमओ से संपर्क किया था। भारत ने उस पर विचार किया। भारत की तीनों सेनाएं- एयरफोर्स, आर्मी और नौसेना तथा भारतीय अर्धसैनिक बल लगातार अलर्ट पर हैं। ALSO READ: डोनाल्ड ट्रंप का दावा, भारत-पाक के बीच मैंने करवाया सीजफायर, परमाणु युद्ध की थी आशंका
 
दुनिया ने भारतीय सेना का शौर्य देखा : उन्होंने कहा कि दुनिया भारतीय सेना असीम शौर्य और संयम देखा है। मोदी ने कहा कि पहलगाम के आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था। पहलगाम में आतंकियों ने बर्बरता की। देश की हर बेटी को हमारी सेना का यह पराक्रम समर्पित है। हमारी सेना ने अपना लक्ष्य हासिल किया। उन्होंने कहा कि अब आतंकवादी संगठन जान चुके हैं कि माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता। आज देश का हर वर्ग, हर राजनीतिक दल एकजुट हैं। हमने सिंदूर मिटाने की कीमत वसूल की है। 
 
मोदी ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार किया है। पिटने के बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर की गुहार लगाई। हमारी कार्रवाई अभी स्थगित हुई, बंद नहीं हुई है। परमाणु हथियार वाली ब्लैकमेलिंग नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि यह युग युद्ध का नहीं है तो आतंकवाद का भी नहीं है। 

मोदी के संबोधन की बड़ी बातें... 
  • पाकिस्तान से अब बात होगी तो सिर्फ पीओके और आतंकवाद पर होगी। 
  • मेड इन इंडिया हथियारों का समय आ चुका है। 
  • पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता। 
  • पिटने के बाद पाकिस्तान ने सीजफायर की गुहार लगाई। 
  • हमने सैन्य कार्रवाई हमने सिर्फ स्थगित की। 
  • आतंकवाद की जड़ों पर वार करते रहेंगे। 
  • आतंकवादी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब देंगे।
  • आतंकवाद से लड़ाई में एकजुटता ही हमारी ताकत। 
  • आतंकवाद और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते। 
  • पाकिस्तान को आतंकवाद के अड्‍डों को खत्म करना ही होगा।  
  • शांति का मार्ग शक्ति से होकर गुजरता है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Operation Sindoor : अमेरिकी मध्‍यस्‍थता पर शरद पवार ने उठाए सवाल, बोले- मोदी सरकार स्पष्ट करे क्यों दी अनुमति