Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ट्रंप का पीएम मोदी को फ्री हैंड, बांग्लादेश के खिलाफ क्या एक्शन लेगी सरकार?

Advertiesment
हमें फॉलो करें modi trump meet

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2025 (09:46 IST)
Modi US Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संयुक्त प्रेस वार्ता में बांग्लादेश हिंसा का मुद्दा भी उठा। वहां हिंदुओं के नरसंहार पर ट्रंप ने नाराजगी जताई। उन्होंने बांग्लादेश मामले में पीएम मोदी को फ्री हैंड भी दे दिया। अब सवाल उठ रहा है कि भारत आने वाले समय में बांग्लादेश पर क्या एक्शन लेता है? ALSO READ: दोस्त ट्रंप ने मोदी के साथ की बड़ी डील, भारत को मिलेंगे F 35 लड़ाकू विमान
 
जब अमेरिकी राष्‍ट्रपति से सवाल पूछा गया कि बांग्लादेश में चल रहे संकट में क्या अमेरिकी 'डीप स्टेट' का हाथ है? ट्रंप ने इससे इनकार करते हुए कहा कि अमेरिकन डीप स्टेट की बांग्लादेश में कोई भूमिका नहीं है। मैं बांग्लादेश का मुद्दा मैं प्राइम मिनिस्टर मोदी पर छोड़ता हूं। यह कहते हुए वह पीएम मोदी को देखने लगे। माना जा रहा है कि ट्रंप का यह कहना कि बांग्लादेश का मुद्दा मोदी देखेंगे, एक तरह से भारत को खुली छूट देने का इशारा है।
 
भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री के अनुसार, राष्‍ट्रपति ट्रंप के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने उनके साथ बांग्लादेश के मुद्दे पर भी बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश में हाल के घटनाओं पर चिंता जताई। उन्होंने यह भी बताया कि भारत इस पूरी स्थिति को कैसे देखता है?
 
मिस्त्री ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि बांग्लादेश में स्थिति भी उस दिशा में आगे बढ़ेगी, जहां हम उनके साथ रचनात्मक और स्थिर संबंधों को आगे बढ़ा सकते हैं। ALSO READ: ट्रंप ने पीएम मोदी को सुनाई खुशखबर, जल्द होगा तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण
 
गौरतलब है कि पिछले साल बांग्लादेश में भड़की हिंसा के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद छोड़कर देश से भागना पड़ा था। उन्होंने भारत में शरण ली थी। इसके बाद से ही वहां हिंदुओं के मंदिरों, घरों और समुदाय पर लगातार हमले हो रहे हैं। 
edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CRPF अधिकारी ने बताया, अब क्यों नहीं हो सकेंगे पुलवामा जैसे हमले?