Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हिंसा के कारण गोरक्षा के उद्देश्य को नुकसान हो रहा- आरएसएस

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mohan Bhagwat
नई दिल्ली , सोमवार, 10 अप्रैल 2017 (11:21 IST)
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने पूरे देश में गोहत्या पर रोक लगाने वाला कानून लाने की मांग की है, हालांकि साथ में उन्होंने गौरक्षा के नाम पर कथित गौरक्षकों द्वारा की जा रही हिंसा को भी गलत ठहराया है। भागवत ने कहा कि गोवध के नाम पर की जा रही कोई भी हिंसा गोरक्षा के उद्देश्य को नुकसान पहुंचा रही है और 'बदनाम' कर रही है। 
 
रविवार को दिल्ली में भगवान महावीर की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि कानून का पालन करते हुए गाय की रक्षा करने का काम जारी रहना चाहिए। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा संघ पूरे देश में गौहत्या के खिलाफ कानून चाहता है। गोहत्या पर कानून बनाकर इसे पूरे देश में लागू करना सरकार की जिम्मेदारी होगी।
 
मोहन भागवत ने गौरक्षक समूहों द्वारा की गई हिंसा की आलोचना करते हुए कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं किया जाना चाहिए, जो हिंसक हो इससे सिर्फ गौरक्षकों के प्रयासों की बदनामी होगी। ऐसा कुछ भी नहीं होना चाहिए जिससे कुछ लोगों की मान्यता पर चोट पहुंचे। गायों की रक्षा का काम कानूनों और संविधान का सम्मान करते हुए किया जाना चाहिए।
 
गौहत्या को एक 'बुराई' करार देते हुए कहा भागवत ने 'कानून और संविधान का पूर्ण सम्मान करते हुए' ज्यादा लोगों को इस अभियान से जोड़कर गौरक्षा की कोशिशों को और आगे ले जाने की वकालत भी की तथा कहा कि जिन राज्य सरकारों में समर्पित स्वयंसेवक हैं, उन राज्य सरकारों ने इसके लिए कानून बनाए हैं लेकिन हम चाहते हैं कि यह कानून पूरे देश के लिए बन जाए।
 
उनका यह बयान ऐसे वक्त आया जब भाजपा शासित राज्य राजस्थान के अलवर में कथित गौरक्षकों द्वारा पीट-पीटकर एक बुजुर्ग की हत्या को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा हुआ है। पिछले शुक्रवार को राजस्थान के अलवर में गाय ले जा रहे कुछ लोगों पर कथित गोरक्षक समूह ने हमला किया था। मारपीट के दौरान पहलू खान (55) को गंभीर चोटें लगीं और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 
 
पुलिस के मुताबिक पहलू खान और उनके 4 दूसरे साथियों के गाय को खरीदने के डॉक्यूमेंट पेश किए जाने के बावजूद उनकी पिटाई की गई। यह मुद्दा संसद में भी उठा और विरोधी दलों ने इस मौत के लिए राज्य की बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। तभी से पूरे देश में कथित गौरक्षकों द्वारा हत्या की घटना पर बवाल मचा हुआ है। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

योगी आदित्यनाथ का असर, आईजी ने हटाए 118 पुलिसकर्मी